New Parliament Reaction Live: 'बृजभूषण जैसे गुंडे बैठेंगे नए संसद भवन में', बोलीं स्वाति मालीवाल, उद्घाटन पर पक्ष-विपक्ष के ढेरों रिएक्शन, पहलवानों के खिलाफ FIR
New Parliament Building Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नए संसद भवन का उद्घाटन किया, जिसका 21 विपक्षी दलों ने एकजुट होकर बहिष्कार किया.
LIVE
Background
New Parliament Building Inauguration Reaction Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (28 मई) को देश के नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया. समारोह सुबह 7.30 बजे हवन-पूजन के साथ शुरू हुआ. बीजेपी ने नए संसद भवन के उद्घाटन को गर्व के तौर पर देखते हुए जश्न मनाया तो वहीं ज्यादातर विपक्षी दलों ने एकजुट होकर समारोह का बहिष्कार किया.
बीजेपी को इस आयोजन में 25 पार्टियों का समर्थन मिला तो वहीं 21 विपक्षी दलों ने इसका बहिष्कार किया. विरोध करने वाले दलों में कांग्रेस पार्टी प्रमुख रही. विपक्षी दलों ने कहा कि राष्ट्राध्यक्ष होने के नाते राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नए संसद भवन का उद्घाटन करना चाहिए. विपक्षी दलों ने तर्क दिया है कि राष्ट्रपति मुर्मू न केवल देश की प्रमुख हैं, बल्कि संसद का एक अभिन्न अंग भी हैं. वह सत्र को बुलाती हैं, सत्रावसान करती हैं और संबोधित करती हैं. प्रधानमंत्री की ओर से उद्घाटन किया जाना राष्ट्रपति पद का अपमान है.
वहीं, पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने विपक्षी पार्टियों के इस रुख की आलोचना करते हुए कड़ा वार किया है. उन्होंने कहा, "मैं नई संसद के उद्घाटन के बेवजह विवाद के खिलाफ हूं. विपक्ष के पास मुद्दों की कमी नहीं है. वह गलत मुद्दे उठा रहा है. अगर विपक्ष को राष्ट्रपति से इतना ही प्रेम था तो उसने उनके खिलाफ कैंडिडेट क्यों खड़ा किया था."
वहीं, उद्घाटन समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि नया संसद भवन प्रत्येक भारतीय को गौरवान्वित करेगा. उन्होंने नए परिसर का वीडियो भी शेयर किया था. बता दें, सुबह 7.30 बजे हवन-पूजन के साथ उद्घाटन समारोह शुरू हुआ, जिसके बाद 8.30 से 9.00 बजे के बीच तमिलनाडु से संबंध रखने वाले, चांदी से निर्मित और सोने की परत वाले ऐतिहासिक सेंगोल को लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास स्थापित किया गया. सुबह 9-9.30 बजे प्रार्थना सभा हुई, जिस दौरान शंकराचार्य सहित कई बड़े विद्वान, पंडित और संत इस प्रार्थना सभा में उपस्थित रहे. समारोह का दूसरा चरण दोपहर 12 बजे राष्ट्रगान के साथ शुरू हुआ.
LIVE: नए संसद भवन में लाइट और लेजर शो
रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद रात में लाइट और लेजर शो किया गया. इसका वीडियो सामने आया है.
#WATCH | Light and laser show at the new Parliament building in Delhi
— ANI (@ANI) May 28, 2023
PM Narendra Modi inaugurated the #NewParliamentBuilding today. pic.twitter.com/MNq7R9a7ql
LIVE: जंतर-मंतर पर धरना देने आए पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने भेजा वापस
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगट और धरने के अन्य आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कुछ पहलवान धरने के लिए रात में जंतर-मंतर आए थे, जिन्हें अनुमति नहीं दी गई और वापस भेज दिया गया.
A case has been registered against wrestlers Bajrang Punia, Sakshi Malik, Vinesh Phogat and other organisers of the protest. A few wrestlers had come to Jantar Mantar at night to protest, they were denied permission and were sent back: Delhi Police https://t.co/GT3PDZQnQq
— ANI (@ANI) May 28, 2023
LIVE: जंतर-मंतर पर कथित हाथापाई मामले में FIR दर्ज
दिल्ली के जंतर-मंतर पर रविवार (28 मई) को हुई कथित हाथापाई के मामले में दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन आयोजकों (प्रदर्शनकारी पहलवानों) और अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 147, 149, 186, 188, 332, 353 और पीडीपीपी अधिनियम (सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण कानून) की धारा 3 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
Delhi police have filed FIR against protest organisers and others in connection with the scuffle that broke out at Jantar Mantar, earlier today. FIR has been filed under Indian Penal Code (IPC) sections 147, 149, 186, 188, 332, 353, Section 3 of the PDPP Act: Delhi Police pic.twitter.com/rpA8xZ2wk5
— ANI (@ANI) May 28, 2023
LIVE: नए संसद भवन की आवश्यकता थी- अर्जुन राम मेघवाल
नए संसद भवन को लेकर पक्ष और विपक्ष की ओर से लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है, ''नए संसद भवन की आवश्यकता थी, विपक्ष इसे अच्छी तरह जानता है."
LIVE: राज ठाकरे ने दी बधाई
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने नए संसद भवन को लेकर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, ''आज देश के नए संसद भवन का उद्घाटन हुआ. संसद भवन देश में लोकतंत्र का स्तंभ है, नए भवन में इसकी वैधता और गंभीरता को जीवित रहने दें. यह समारोह बेहद विवादास्पद रहा, इसे शुरू ही न किया होता तो अच्छा था. फिर भी, इस इमारत के निर्माण के लिए और इस इमारत के प्रतीक लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए आज तक काम करने वाले सभी को हार्दिक बधाई. भारतीय लोकतंत्र अमर रहे.''
आज देशाच्या नवीन संसदभवनाचं लोकार्पण झालं. संसदभवन हे देशातील लोकशाहीचा आधारस्तंभ, त्याचं औचित्य आणि गांभीर्य नव्या वास्तूत पण टिकून राहू दे.
— Raj Thackeray (@RajThackeray) May 28, 2023
ह्या सोहळ्याला वादाची किनार उगाचच लागली, ती लागली नसती तर बरं झालं असतं.
असो, ह्या वास्तूच्या निर्माणासाठी आणि ही वास्तू ज्या लोकशाहीचं…