नई दिल्ली: देश में बढ़ती महंगाई के बीच आपकी रसोई का खर्चा अब कम हो सकता है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत एक सरकारी सलाहकार निकाय पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (पीसीआरए) ने घरेलू पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) उपभोक्ताओं के लिए एक नया गैस स्टोव विकसित किया है, जिससे गैस की खपत कम होगी और मासिक बिलों में 25 फीसदी तक की कमी आएगी.


100-150 रुपए की होगी बचत 


एमओयू के मुताबिक, ईईएसएल ग्राहकों को किफायती कीमत पर पीएनजी गैस स्टोव उपलब्ध कराएगी. एसोसिएशन ने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक अगर सभी मौजूदा पीएनजी उपभोक्ता नए गैस स्टोव में शिफ्ट हो जाते हैं तो इससे सालाना 3901 करोड़ रुपए की प्राकृतिक गैस की बचत होगी. जबकि एक साधारण ग्राहक को लगभग 100-150 रुपए की बचत होगी. इससे CO2 उत्सर्जन में भी 11 मिलियन टन की कटौती होगी.


पहले चरण में पूरे देश में 10 लाख गैस स्टोव बांटेगा ईईएसएल


बता दें कि पीसीआरए ने एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं, जो बिजली मंत्रालय के तहत पीएसयू का एक संयुक्त उद्यम है. ये उद्यम ऊर्जा कुशल पीएनजी के तहत उपभोक्ताओं को ऊर्जा कुशल पीएनजी-आधारित खाना पकाने के स्टोव वितरित करता है. इसके तहत ईईएसएल पहले चरण में पूरे देश में 10 लाख गैस स्टोव बांटेगा.


देश में लगभग 74 लाख पीएनजी उपभोक्ता


भारतीय पेट्रोलियम संस्थान  देहरादून की तरफ से विकसित पीएनजी गैस स्टोव ज्यादा तापीय रूप से कुशल और सुरक्षित है. यह अब ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म और स्थानीय बाजारों में भी उपलब्ध है. पीसीआरए ने बताया है कि वर्तमान में देश में लगभग 74 लाख पीएनजी उपभोक्ता हैं.


यह भी पढ़ें-


Punjab Congress Crisis: पंजाब का घमासान, सिद्धू के बाद अब कैप्टन अमरिन्दर भी नाराज़- सू्त्र


J&K: पीएम मोदी के बैठक से पहले हलचल तेज, फारुक के घर आज गुपकार का मंथन, जम्मू में बीजेपी की बैठक