आधुनिक सुविधाओं से लैस सीएसटी स्टेशन पर रेलवे का नया लांज, बनाएगा आपकी रेल यात्रा को और सुगम
ऐतिहासिक विरासत को संजोए मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनल जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इस ऐतिहासिक खूबसूरत इमारत में रेलवे एक आधुनिक प्रयोग कर रहा है. यहां एयरपोर्ट पर जैसे लांज होते हैं, वैसा ही लांज शुरू किया गया है.
मुंबई: वातानुकूलित कमरा, आरामदायक सोफा कैटरिंग की सुविधा देने वाले लांज की शुरुआत मुंबई के सीएसटी स्टेशन पर की गई है. यहां शुरू किया गया लांज किसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की लांज सुविधा के बराबर है. मुंबई के सीएसटी स्टेशन पर यह लांज पीपीपी मॉडल से शुरू किया है. यात्रियों को आधुनिकतम सुविधा आरामदायक यात्रा देने के लिए रेलवे नए-नए प्रयोग कर रहा है और इस प्रयोग की कड़ी में यह नया उदाहरण है. इस लांज में और क्या-क्या सुविधाएं हैं आइए जानते हैं.
ऐतिहासिक विरासत को संजोए मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनल जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इस ऐतिहासिक खूबसूरत इमारत में रेलवे एक आधुनिक प्रयोग कर रहा है. यहां एयरपोर्ट पर जैसे लांज होते हैं, वैसा ही लांज शुरू किया गया है. सीएसटी स्टेशन के मेन कोरिडोर को प्लेटफार्म नंबर 14, 15 ,16,17 ,18 से कनेक्ट करने वाले लेन पर ही लांज शुरू किया गया है. जिसका नाम है 'नमः'. लांज में एंट्री करते ही यहां पर चार पैकेज हैं एंट्री का ₹10 लिया जाता है, जिसके बाद आप 1 घंटे आराम से बैठ सकते हैं.
इस लांज के अंदर कैटरिंग एरिया है, जहां निश्चित राशि देकर अलग-अलग तरीके के चाय, कोल्ड ड्रिंक और अलग-अलग व्यंजनों का आनंद लिया जा सकता है. केटरिंग एरिया के पास बैठने का इंतजार है जिसके बाद पीछे के हिस्से में सामान रखने के लिए कॉलम बनाए गए हैं, जहां आरामदायक सोफा लगाए गए हैं. साथ ही मोबाइल चार्ज करने की व्यवस्था भी है और पीछे के हिस्से में डेस्क बनाकर ऊंची चेंज लगाई गई हैं ताकि अगर कोई काम करना हो तो वह भी आराम से बैठ कर सहूलियत से किया जा सके. कुल मिलाकर एक आधुनिकतम प्रयोग है जो रेल में यात्रा करने की परिभाषा को बदलने में मददगार होगा.