दिल्ली: राजधानी में कोरोना के नए मामलों का रिकॉर्ड रोज़ टूट रहा है. मंगलवार को कोरोना के पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 6,000 के पार चला गया था. लगातार दूसरे दिन, बुधवार को दिल्ली में कोरोना का रिकॉर्ड एक बार फिर टूट गया है.


दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घन्टे में कोरोना के 6842 मामले सामने आए हैं जो कि एक दिन में दर्ज किये जाने वाले मामलों की अब तक कि सबसे बड़ी संख्या है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,09,938 हो गई है.


पिछले 24 घन्टे में 51 मरीजों की कोरोना से मौत


दिल्ली में मौजूदा सक्रिय मरीजों की संख्या 37,369 है जो कि सक्रिय मरीजों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. पिछले 24 घन्टे में 51 मरीजों की मौत कोरोना से हुई और कुल मौत का आंकड़ा 6703 हो गया है. पिछले 24 घन्टे में 5797 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, रिकवर हुए कुल लोगों की संख्या 3,65,866 हो गई है. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज़ों की संख्या 22,248 है.



दिल्ली में अब तक कुल 48,80,433 टेस्ट हुए


कोरोना की संक्रमण दर 11.61 फीसदी है और रिकवरी रेट 89.24 फीसदी पर पहुंच गया है. सक्रिय मरीज़ों की दर 9.11 फीसदी और कोरोना से होने वाली मौतों की दर 1.64 फीसदी है. बीते 24 घन्टे में कुल 58,910 टेस्ट हुए हैं जिनमें से आरटीपीसीर की संख्या 14,574 और रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या 44,336 है. अब तक कुल 48,80,433 टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में कंटेन्मेंट ज़ोन का की संख्या 3,500 के पार हो गई है, पिछले 24 घन्टे में 143 नये कंटेन्मेंट ज़ोन बनाये गए हैं. जिसके बाद कंटेन्मेंट ज़ोन की कुल संख्या बढ़कर 3596 हो गई है.


यह भी पढ़ें.


कोरोना को लेकर आज दिल्ली सरकार करेगी रिव्यू मीटिंग, पटाखों पर भी हो सकता है फैसला


आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला: अर्नब गोस्वामी को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा