(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सुशांत राजपूत मामला: रिया को मिले थे गोकुलम फिल्म्स से पैसे
ईडी जानना चाहता है की गोकुलम फिल्म्स ने रिया को यह रकम क्यों भेजी. साथ ही यह भी जानना चाहता है कि सुशांत ने गोकुलम फिल्म्स को पैसे क्यों भेजे. ईडी को शक है की इस लेनदेन में कहीं ना कहीं कोई गड़बड़ी जरूर है.
सुशांत मामले में हुआ है नया खुलासा. ईडी को दस्तावेजों की जांच के दौरान पता चला है की रिया को गोकुलम फिल्म्स से पैसे आए थे जबकि सुशांत ने गोकुलम फिल्म्स को पैसे भेजे थे. ईडी रिया से दूसरे चरण की पूछताछ की पहली हर छोटा बड़ा सबूत एकत्रित कर रहा है, साथ ही ईडी सुशांत के मोबाइल फोन की भी जांच करना चाहता है और इसके लिए वह मुंबई पुलिस के संपर्क में है. सुशांत केस में मामले की कथित मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को दूसरे चरण की पूछताछ के पहले ईडी मामले से जुड़ा हर छोटा बड़ा सबूत इकट्ठा कर रहा है.
इसी के तहत ईडी ने जब रिया और सुशांत के खातों की जांच की तो ईडी को एक नया तथ्य हाथ लगा. इस तथ्य के मुताबिक गोकुलम फिल्मस नाम की कंपनी ने रिया को मार्च 2019 में 72 हजार रुपए एनईएफटी के जरिए भेजे थे, जबकि सुशांत ने गोकुल फिल्म को नवंबर 2019 में 3 लाख रुपए भेजे थे.
यह बताया जा रहा है कि सुशांत ने केरल से तमिलनाडु के बीच एक इवेंट किया था और इस इवेंट में ढाई करोड़ रुपए खर्च हुए थे. रिया के बैंक खाते से ₹72000 की छोटी रकम मिलने के बावजूद ईडी उसकी तह में पहुंचना चाहता है. सूत्रों के मुताबिक ईडी जानना चाहता है की गोकुलम फिल्म्स ने रिया को यह रकम क्यों भेजी. साथ ही यह भी जानना चाहता है कि सुशांत ने गोकुलम फिल्म्स को पैसे क्यों भेजे. ईडी को शक है की इस लेनदेन में कहीं ना कहीं कोई गड़बड़ी जरूर है और यही कारण है कि ईडी गोकुलम फिल्म्स से भी पूछताछ कर सकता है.
सूत्रों ने बताया कि ईडी यह भी जानना चाहता है की गोकुलम फिल्म्स ने और कितनी रकमें रिया को भेजी थी या रिया के कहने पर किसी और खाते में कोई रकम भेजी थी या नहीं. ईडी की भाषा में इसे संदेहास्पद लेनदेन की श्रेणी में इसलिए रखा जाता है क्योंकि जिस शख्स की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हुई है. उसके खाते से पैसा जा रहा है और जो शख्स इस मामले में आरोपी है उसके खाते में पैसा आ रहा है. ईडी यह भी जानना चाहता है की कहीं सुशांत रिया का कर्ज़ तो नहीं उठा रहे थे.
सूत्रों ने बताया कि ईडी सुशांत के मोबाइल की भी जांच करना चाहता है जिससे यह पता चल सके कि जो लोग इस मामले में आरोपी हैं उन लोगों ने सुशांत के साथ हुई इस बातचीत को अपने मोबाइल फोन से डिलीट किया है. साथ ही यह भी पता चल सके कि क्या किसी ने आर्थिक लेन-देन को लेकर और लोगों से भी कोई बातचीत की थी. सुशांत की मौत के बाद से उसका मोबाइल मुंबई पुलिस के कब्जे में है और ईडी अब इस मोबाइल फोन को लेकर मुंबई पुलिस से संपर्क में है. ईडी सूत्रों के मुताबिक सुशांत के मोबाइल फोन की जांच के दौरान अनेक अहम खुलासे हो सकते हैं.