कल यानि एक जनवरी 2020 से तमाम तरह के बदलाव होने वाले हैं. कुछ ऐसे नए नियम लागू होने वाले हैं जो सीधे तौर पर आपसे जुड़े हैं. इस खबर में हम आपको ऐसे ही नए नियमों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.


सबसे बड़ा बदलाव पीएफ को लेकर माना जा रहा है. जहां 10 कर्मचारी वाली कंपनियां भी पीएफ के दायरे में होंगी वहीं कर्मचारी अब खुद अपना पीएफ तय कर सकेंगे. यही नहीं पेंशन फंड से एकमुश्त निकासी भी संभव होगी.


रेपो रेट से जुड़े कर्ज 0.25 प्रतिशत सस्ते हो गए हैं. एसबीआई ने रेपो रेट से जुड़े कर्ज का ब्याज 0.25 प्रतिशत कम कर दिया है. इन नई दरों का फायदा भी पुराने ग्राहकों को मिलेगा.


विंडोज फोन इस्तेमाल करते हैं तो इस खबर को पढ़ लें, आपके फोन में नहीं चलेगा व्हाट्सएप


एनईएफटी अब सातों दिन 24 घंटे संभव हो सकेगा. यही नहीं इसके लिए आपको कोई शुल्क भी नहीं देना होगा.


सोने और चांदी के जेवरों पर अब हॉलमार्किंग अनिवार्य होगी. वैसे तो साल 2000 से हॉलमार्किंग का नियम था लेकिन इसे अनिवार्य नहीं बनाया गया था. ग्रामीण इलाकों में अभी भी एक साल की छूट रहेगी.


जनवरी 2020 में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए किन-किन तारीखों को रहेगी छुट्टी


पहले आधार और पैन लिंक के लिए 31 दिसंबर की तारीख तय की गई थी लेकिन अब इसकी मियाद को मार्च 2020 तक बढ़ा दिया गया है.


31 दिसंबर के बाद बिना चिप वाले डेबिट कार्ड नहीं चलेंगे. यानि नए साल में आप पुराने डेबिट कार्ड से कैश नहीं निकाल पाएंगे. आपको इलेक्ट्रॉनिक चिप वाला कार्ड लेना ही होगा.


15 जनवरी के बाद से गाड़ियों पर फास्टैग जरूरी होगा. वैसे तो काफी लोगों ने फास्टैग ले लिया है लेकिन जिन लोगों ने नहीं लिया है वे लोग भी इसे ले लें वरना बिना फास्टैग वाली गाड़ियों को दोगुना टोल देना होगा.


अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो आपको रात आठ बजे से लेकर सुबह आठ बजे तक एटीएम के जरिए पैसे निकालने के लिए ओटीपी देना होगा. आप अगर 10 हजार से अधिक पैसे निकालते हैं तो आपको रजिस्टर्ड नंबर वाला मोबाइल साथ रखना होगा.