भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 58 हुई, NIV पुणे की लैब आए 25 मरीज
संक्रमित पाए गए सभी व्यक्तियों को संबंधित राज्य सरकारों द्वारा स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में अकेले कमरे के आइसोलेशन में रखा गया है. उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित मरीजों की संख्या 58 हो गई है. इस नए स्ट्रेन से संक्रमण के मामले एनआईवी, पुणे की लैब में जीनोम सीक्वेंसिंग में सामने आए हैं. एनआईवी पुणे लाभ द्वारा अब तक ऐसे 25 संक्रमित मरीजों की पहचान की जा चुकी है. अब तक सामने आए मामले में एनआईवी पुणे में 25, आईजीआईबी दिल्ली में 11, NIMHANS में 10, एनसीडीसी दिल्ली में 8, सीसीएमबी हैदराबाद में 3 और NIBMG कल्याणी कोलकाता में 1 व्यक्ति की पहचान हुई है. ये लोग सभी यूके के नए कोरोना स्ट्रेन से संक्रमित हैं.
वहीं INSACOG की NCBS InSTEM बेंगलुरु, CFFD हैदराबाद, ILS भुवनेश्वर और NCCS पुणे लैब ने अब तक कोई म्युटेंट वायरस नहीं पाया गया है. संक्रमित पाए गए इन सभी व्यक्तियों को संबंधित राज्य सरकारों द्वारा स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में अकेले कमरे के आइसोलेशन में रखा गया है. उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. संक्रमित पाए गए लोगों के सह-यात्रियों, पारिवारिक संपर्क और अन्य लोगों होम क्वारंटाइन किया गया है. वहीं नमूनों पर जीनोम सीक्वेंसिंग चल रही है.
कोरोना की स्थिति पर सावधानीपूर्वक निगरानी की जा रही है और वहीं राज्यों को सलाह दी गई है कंटेनमेंट, सर्विलांस, टेस्टिंग और सैंपल्स को INSACOG प्रयोगशालाओं में भेज ने की सलाह दी है.
कहां-कहां नए स्ट्रेन का परीक्षण किया जा रहा है जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए देशभर में 10 लैब हैं. NIBMG कोलकाता, ILS भुवनेश्वर, NIV पुणे, NCCS पुणे, CCMB हैदराबाद, CDFD हैदराबाद, InSTEM बेंगलुरु, NIMHANS बेंगलुरु, IGIB दिल्ली, NCDC दिल्ली है. यहां में यूके के नए स्ट्रेन की पहचान के लिए नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-