नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. वहीं कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. इस बीच कोरोना वायरस के कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में जान लेना भी काफी जरूरी हो जाता है जिनके बारे में आम जनता को ज्यादा जानकारी नहीं है.
देश में सामने आ रहे कोरोना वायरस के मरीज कोरोना के नए स्ट्रेन से भी संक्रमित पाए जा रहे हैं. कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सभी उम्र के लोगों के लिए काफी घातक बताया जा रहा है. कोरोना वायरस के सामान्य लक्षणों में बुखार, खांसी-सर्दी, सांस लेने में दिक्कत, शरीर में दर्द, महक और स्वाद का चले जाना और नाक बहना है. हालांकि अब कोरोना वायरस के कुछ नए लक्षण भी सामने आए हैं.
कोरोना वायरस के नए लक्षण शरीर पर कई जगह दिखाई दे सकते हैं. कोरोना के नए लक्षण के कारण मुंह भी काफी प्रभावित हो रहा है. इन नए लक्षणों में मुंह का सूखना, लार नहीं बनना जैसे लक्षण भी शामिल हैं. इसके अलावा अब कोरोना के संक्रमण के कारण आंखें भी संक्रमित हो रही है आंखें गुलाबी हो जा रही हैं.
इसके अलावा सुनने की क्षमता में कमी आना, कान में दर्द जैसे लक्षण भी सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही पेट में काफी दर्द की शिकायत भी लोगों को हो रही है. कोरोना के नए लक्षणों का असर जीभ पर भी दिखाई दे रहा है. इसके कारण जीभ पर जलन और जीभ सफेद होने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.