Indian Railways: प्रयागराज के लिए चलेगी नई सुपरफास्ट ट्रेन, जानिए किन शहरों के पैसेंजर को होगा बड़ा फायदा
New Train from Prayagraj: उत्तर रेलवे ने प्रयागराज और आनंद विहार टर्मिनल के बीच सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का फैसला किया है. रेलवे ये ट्रेन 3 जून से चलाने जा रही है. जानिए किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी.
Indian Railways New Train: रेल यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने प्रयागराज तथा आनंद विहार टर्मिनल के बीच सुपरफास्ट ट्रेन (Superfast Train) चलाने का निर्णय लिया है. उत्तर रेलवे की ओर इस ट्रेन का संचालन 3 जून, 2022 से किया जा रहा है. प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल 01907/01908 के संचालित होने से यात्रियों का रेल आवागमन आसान और सुगम बन जाएगा.
उत्तर रेलवे प्रवक्ता दीपक कुमार के मुताबिक रेलयात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज तथा आनंद विहार टर्मिनल के बीच सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 01907/01908 का संचालन इस तरह से किया जायेगा...
ट्रेन की पूरी जानकारी
ट्रेन संख्या 01907 प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल 3 जून 2022 को प्रयागराज से रात्रि 9.30 बजे चलकर कर अगले दिन सुबह 8.05 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. इस ट्रेन की वापसी ट्रेन संख्या 01908 आनंद विहार टर्मिनल-प्रयागराज सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 4 जून 2022 को आनंद विहार टर्मिनल से पूर्वाह्न 11.50 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 10.45 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.
वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के कोच वाली ये प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल प्रयागराज सुपरफास्ट स्पेशल मार्ग के रास्ते में फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल और अलीगढ़ जैसे स्टेशनों पर इसे रोका जाएगा.
सरकार ने बढ़ाई सुविधाएं
इन नई ट्रेन से जाहिर है एक तरफ जहां यात्रियों को ज्यादा सुविधा होगी वहीं रेलवे के वेटिंग भी घटेगी. ये ट्रेन जिन जिन स्टेशनों से होकर गुजरेगी वहां के यात्रियों के लिए भी ये सुविधाजनक विकल्प यात्रा के लिए मिल सकेगा। साथ ही गर्मियों की छुट्टियों में अगर आप कहीं घूमने फिरने की योजना बना रहे हैं और आपको ट्रेन में टिकट कंफर्म नहीं मिल रही है तो उस दिशा में भी भारतीय रेल की तरफ से ये सुविधाजनक कदम उठाया गया है.
पिछले कुछ महीनों में भारतीय रेल की तरफ से कुछ नई रेलगाड़ियां चलाकर और कुछ पुरानी रेलगाड़ियों के फेरे बढ़ाने के साथ साथ उसमें कोचों की संख्या बढ़ाने का भी फैसला किया गया है. इसके अलावा हाल ही में रेलवे की तरफ से बेबी बर्थ की भी सुविधा शुरू की गई थी जिसे सोशल मीडिया पर काफी सराहना मिली है.
ये भी पढ़ें
Bank Privatisation को लेकर आई बड़ी खबर, जल्द ये 2 बैंक होंगे प्राइवेट, जानें क्या बोले सचिव?
Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी पर कंसलटेशन पेपर जारी करने वाली है सरकार