तेल का नया खेल : सरकारी विभाग के 'मिली भगत' का शक, टैंकर में भी 'चोरी' वाली चिप
नई दिल्ली : तेल के खेल में नया खुलासा हुआ है. चिप के इस्तेमाल के जरिए कम तेल देने के खेल को लेकर लगातार छापेमारी चल रही है. इसी छापेमारी के दौरान चौंकाने वाली बात सामने आई है. अब इस पूरे मामले में 'बाट माप' विभाग की मिलीभगत के संकेत मिल रहे हैं. यूपी एटीएस इस मामले की जांच में लगी है. साथ ही तेल के टैंकरों में भी चोरी वाली चिप लगे होने के सबूत मिले हैं.
गोमतीनगर में सत्यम पेट्रोल पंप पर पहुंचे तो चौंकाने वाला नजारा देखा
दरअसल, जब एटीएस के अधिकारी रविवार को लखनऊ के गोमतीनगर में सत्यम पेट्रोल पंप पर पहुंचे तो चौंकाने वाला नजारा देखा. वहां छापेमारी से बचने के लिए पेट्रोल पंप पर चिप वाली मशीन को हटाकर नई मशीन लगाने की तैयारी चल रही थी. आपको बता दें कि नई मशीन लगाने के लिए पहले तेल कंपनी से इजाजत लेनी होती है, इसके बाद बाट माप विभाग की मंजूरी मिलती है.
यह भी पढ़ें : शादी के दिन नए विवाद में फंसे भय्यूजी महाराज, एक्ट्रेस ने कहा 'मुझे मोहजाल में बांधकर रखा'
तेल कंपनी की इजाजत के ही मशीन बदलने की कोशिश हो रही थी
इसके बाद ही नई मशीन लगाई जा सकती है. लेकिन, बिना तेल कंपनी की इजाजत के ही मशीन बदलने की कोशिश हो रही थी. सिर्फ बाट माप विभाग से ही इसके लिए मंजूरी ली गई थी. इसलिए अब ये शक हो रहा है कि बाट माप विभाग के अधिकारी भी इस खेल में मिले हुए हैं. इस बीच तेल के टैंकर में भी गड़बड़ी होने की खबर मिली है.
जांच चल रही है और इसमें टैंकर के खेल का भी शक हुआ है
एटीएस के अधिकारी ने बताया कि जांच चल रही है और इसमें टैंकर के खेल का भी शक हुआ है. ऐसा पता चला है कि टैंकर में भी कोई इस तरह की गड़बड़ी वाली चिप हो सकती है. इसकी जांच की जा रही है. साथ ही एक पेट्रोल पंप पर रिमोट कंट्रोल जैसी चीज मिली है. जिसके इस्तेमाल से दूर बैठकर पेट्रोल/डीजल का खेल खेला जा रहा था.
यह भी पढ़ें : हरियाणा: BJP सांसद के 'बिगड़े बोल', कहा- 'कांग्रेस नेताओं को जूते मारने चाहिए'