(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी: पुरानी गाड़ी बेचने पर नई गाड़ी के लिए मिल सकता है शानदार डिस्काउंट
आनेवाले समय मे अगर आप पुरानी गाड़ी बेचकर नई गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आपको बंपर डिस्काउंट मिल सकता है. सरकार इसके लिए नई नीति की घोषणा कर सकती है.
नई दिल्लीः आनेवाले समय मे आपको आपकी पुरानी गाड़ी नई गाड़ी पर अच्छा डिस्काउंट दिला सकती है, ऐसा कहें तो आप शायद न माने लेकिन अब ऐस होगा. आज केंद्रीय परिवहन मंत्री ने नई व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी के बारें में बताया. जिसके तहत आपकी पुरानी गाड़ी स्क्रैप सर्टिफिकेट देने पर आपको न सिर्फ नई गाड़ी पर डिस्काउंट मिलेगा बल्कि रोड टैक्स में भी छूट मिल सकती है. नए व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी के तहत देश में चलने वाले वाहनों को एक तय समय के अनुसार फिटनेस टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा.
नई पॉलीसी के मुताबिक प्राइवेट व्हीकल्स को 20 साल के बाद और कमर्शियल व्हीकल्स को 15 साल के बाद फिटनेस टेस्ट कराना होगा. पुरानी गाड़ियों का फिटनेस टेस्ट ऑटोमेटेड सेंटर्स में किया जाएगा, जिसका निर्माण सरकार जल्द ही करेगी. इन सेंटर्स पर वाहनों की फिटनेस टेस्ट होगा जहां उन्हें सर्टिफिकेट मिलेगा.
इस स्क्रैपिंग पॉलिसी के तहत
- गाड़ी का रजिस्ट्रेशन खत्म होने पर उसे अनिवार्य रूप से फिटनेस सेंटर लेकर जाना होगा. - प्राइवेट इस्तेमाल वाली गाडियों के लिए ये सीमा 20 साल और कमर्शियल गाड़ियों के लिए 15 साल है. - अगर गाड़ी फिटनेस टेस्ट में फेल होता है तो उसे ELV यानी एंड ऑफ लाइफ यानी गाड़ी लाइफ खत्म माना जाएगा. - गाड़ी के री रजिस्ट्रेशन को रीन्यू कराने की बजाएं स्क्रैपिंग के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. - वहीं गाड़ी के री रजिस्ट्रेशन या रीन्यू के लिए शुल्क ज्यादा लिया जाएगा, जिससे लोग पुराने वाहन की जगह नए वाहन खरीदने को प्रोत्साहित हो सकें. - देश भर में स्क्रैपिंग पॉलिसी के लिए आटोमेटेड फिटनेस सेंटर बनाए जाएंगे.
मंत्रालय की ओर से सुझाव दिया गया जिसे लोगों को फायदा होगा-
- गाड़ी स्क्रैप वैल्यू 4 से 6 फीसदी के बीच में होगी जो वाहन मालिक को स्क्रैप कराने पर मिलेगी. - साथ ही रोड टैक्स पर 25 फीसदी छूट देने का भी सुझाव सरकार राज्य सरकार को देगी. - इसके अलावा स्क्रैप सर्टिफिकेट दिखाने नई कार खरीदने पर आटो निर्माता से 5 फीसदी की दूट देने को कहा जाएगा.
केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक इसे न सिर्फ लोगो को फायदा होगा बल्कि देश में ऑटोमोबाइल सेक्टर को भी फायदा होगा.
- ऑटोमोबाइल सेक्टर में लोगों को रोजगार मिलेगा. - स्क्रैपिंग पालिसी के लागू होने पर न केवल इन आकड़ों में वृद्धि होगी पर Scrapping Centres, Automatic Fitness Centres के वजह से 10,000 करोड़ का अतिरिक्त निवेश और 35,000 लोगो को Direct Employment मिलने की सम्भावना है.
- Indirect Employment यानि की Allied Service Sector, रिसर्च एंड डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में और भी ज्यादा लोगो को रोजगार मिलने की बहुत प्रबल सम्भावना है. - स्क्रैप मटेरियल से ऐसे एलिमेंट्स भी प्राप्त होंगे जो Electric Vehicles के बैटरी के रिसर्च में काम आएंगे. - गाड़ी स्क्रैप किए जाएंगे उन से निकलने वाले पार्ट्स को रीसाइकिल किया जाएगा जिससे कॉम्पोनेंट्स की कीमत में भी कमी आएगी.
भारत में 51 लाख हल्के मोटर वाहन है जो 20 वर्ष से अधिक पुराने है और 34 लाख हल्के मोटर वाहन जो 15 वर्ष से अधिक पुराने है. वैध फिटनेस प्रमाण-पत्र के बिना लगभग 17 लाख मध्यम और भारी कमर्शियल वाहन है जो 15 वर्ष से अधिक पुराने है.