नई दिल्ली: दक्षिण कश्मीर के जंगलों में आतंकियों के खाना खाते वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आतंकी जंगल में बैठकर खाना खाते दिखाई दे रहे हैं. अब तक इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन ये वीडियो बताता है कि आतंकी किस तरह से घाटी में सक्रिय हैं.


जानकारी के मुताबिक जो ताजा वीडियो सामने आया है वो शोपियां के आस पास है. इसमें जो आतंकी दिख रहे हैं वो आतंकी संगठन हिजबुल मुज्जाहिद्दीन से जुड़े हैं. ये वीडियो बीस से तीस दिन पुराना हो सकता है. इस वीडियो को देखकर लगता है कि आतंकियों को स्थानीय लोगों का भी समर्थन मिल रहा है.


पिछले कुछ वक्त से आतंकी सोशल मीडिया पर इस तरह का वीडियो अपलोड कर रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को गुमराह किया जा सके. कश्मीर घाटी में सरकार ने सभी तरह के सोशल मडीया पर रोक लगा रखी है. इसके बावजूद आतंकी ना सिर्फ अपने वीडियो शूट कर रहे हैं बल्कि उन्हें आगे फॉर्वड भी कर रहे हैं.


यहां देखें: जंगल में खाना खाते आतंकियों का वीडियो