New Year 2019: साल 2018 अपने आखिरी दिनों में है और पूरी दुनिया में लोग 2019 का पूरे जोश और उत्साह के साथ स्वागत करने को तैयार है. पूरी दुनिया में जहां नए साल के स्वागत की तैयारी हो रही है वहीं हम आपको बताने जा रहे हैं उन देशों के बारे में जहां नए साल का स्वागत बिलकुल अनूठे अंदाज में होता है. कहीं लोग टॉर्च जलाकर नए साल का स्वागत करते हैं तो कहीं अंगूर खाकर. जी हां सुनने में अजीब जरूर लगेगा लेकिन कई सालों से यहीं परंपरा चली आ रही है. आइए उन देशों की सूची देखें
1- स्‍पेन
नए साल में पार्टी करना, मिठाई खाना और यहां तक की ड्रिंक करने के बारे में भी आपने सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी न्यू इयर की नाइट में अंगूर खाया है. नहीं तो आपको स्‍पेन जाना चाहिए. यहां नए साल की मिडनाइट में घड़ी के हर स्‍ट्रोक के लिए आपको 12 अंगूर खाने होते हैं. इसका सीधा संबंध बेहतर स्वास्थ्य से है. लोगों का मानना है जो चीज पूरे साल सबसे महत्वपूर्ण होगी वह है सेहत.


2- डेनमार्क
अगर नए साल पर कोई आपके दरवाजे के आगे कूड़ा या अपने घर का टूटा-फूटा सामान फेंक दे तो आप उससे साल के पहले ही दिन लड़ने चले जाएंगे, लेकिन दुनिया में एक ऐसा भी देश है जहां लोग न्यू इयर पर ये करते हैं. दरअसल डेनमार्क में नए साल का आगाज ही कुछ ऐसे होता है यानी यहां पूर्व संध्‍या पर लोग दूसरों के दरवाजे के बाहर खाने और शीशे के टुकड़े फेंकते हैं. मान्‍यता है कि अगली सुबह जिसके दरवाजे के सामने सबसे ज्‍यादा टुकड़े होंगे तो माना जाएगा कि लोग उसे बेहद प्‍यार करते हैं और वो काफी लोकप्रिय है.

3- ब्राजील
ब्राजील की बात करें तो यहां न्यू इयर सेलिब्रेशन का संबंध समुद्र से हैं. दरअसल ब्राजील की परंपरा के अनुसार इस दिन अगर आप सफेद पोशाक पहनकर समुद्र में गुलदस्‍ता डाला तो यह समुद्र को भेंट माना जाती है, इससे जीवन में शांति बनीं रहती है.

4-एस्टोनिया

खाने के शौकीनों के लिए नए साल का जश्न एस्टोनिया से बेहतर कहीं नहीं होता. यहां नव वर्ष पर लोग 7, 8 या 12 बार भोजन करते हैं. बस खाना खाते समय प्‍लेट में पुण्‍य आत्‍माओं के लिए थोड़ा सा खाना छोड़कर बाकी का पूरा खाना खत्‍म करना होता है. ऐसा माना जाता है कि यह परंपरा ताकत का प्रतीक है.

5- स्‍कॉटलैंड

स्‍कॉटलैंड की राजधानी में नए साल का स्‍वागत दो दिन पहले 30 दिसंबर से ही शुरू हो जाता है. यहां की खास बात ये है कि हजारों लोग हाथों में टार्च लेकर उसकी रोशनी से ' river of fire'बनाते हैं. इसके साथ ही तीन दिन का जश्न शुरू हो जाता है.