ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में नए साल के आगाज होते ही जश्न में डूबे लोग, तस्वीरों में देखिए
भारत में नए साल के स्वागत के लिए रात 12 बजे का इंतजार किया जा रहा है. यहां पर नई दिल्ली स्थित नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक को शानदार तरीके से सजाया गया है.
![ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में नए साल के आगाज होते ही जश्न में डूबे लोग, तस्वीरों में देखिए New Year 2021 celebrations in the world first in New Zealand see pics here ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में नए साल के आगाज होते ही जश्न में डूबे लोग, तस्वीरों में देखिए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/01003955/New-year.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दुनियाभर में लोग नए साल के आगाज के जश्न में डूबे है और पुराने साल 2020 को विदाई दे रहे हैं. लोग नए साल में समृद्धि की कामना के साथ एक दूसरे को मैसेज भेज रहे हैं. लोग 2021 में कोरोना महामारी से छुटाकारा चाहते हैं, जिसने उन्हें अपने घरों के अंदर कैद होने को मजबूर कर दिया था. दुनिया के कुछ देशों में 2021 की शुरुआत अब हो चुकी है.
सबसे पहले न्यूज़ीलैंड में नए साल 2021 का आगाज हुआ. इस मौके पर वहां के लोगों ने पटाखे फोड़कर नए साल का स्वागत किया गया.
#WATCH | New Zealand rings in the New Year with fireworks show pic.twitter.com/1Pf2PTUmwj
— ANI (@ANI) December 31, 2020
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में धूम-धड़ाके के साथ नए साल 2021 का स्वागत किया गया. सिडनी की इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि नए साल के स्वागत को लेकर वहां के लोगों में किस कदर उत्सुकता थी कि लोग कोरोना के बीच इसका शानदार तरीके से स्वागत किया.
#WATCH | Australia welcomes the New Year with fireworks show; visuals from Sydney
(Courtesy: Reuters) pic.twitter.com/vaOq5l7zdQ — ANI (@ANI) December 31, 2020
भारत में नए साल के स्वागत के लिए रात 12 बजे का इंतजार किया जा रहा है. यहां पर नई दिल्ली स्थित नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक को शानदार तरीके से सजाया गया है. इसके साथ ही यहां की अलग-अलग जगहों पर अलग तरीके से नए साल के आगाज को खास बनाने की कोशिश की गई है.
Delhi: North Block and South Block illuminated on the eve of New Year. pic.twitter.com/IZPzAekVjE
— ANI (@ANI) December 31, 2020
ओडिशा में कलाकार मानस कुमार साहू ने नए साल को लेकर पुरी के गोल्डन बीच पर शानदार कलाकृति बनाई है. बालू पर उन्होंने 2021 हैप्पी न्यू ईयर उकेरी है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने के लिए उन्हें 7 घंटे लग गए.
इसके साथ ही, 2020 की शाम को यादगार बनाने के लिए गोवा के मीरामार बीच पर पहुंचे लोग सूर्यास्त की सेल्फी लेते हुए दिखे.Odisha: Artist Manas Kumar Sahoo created sand art on the occasion of New Year at Golden Beach in Puri.
"It took me nearly 7 hours to create this art," he says. pic.twitter.com/xTixZGcYkr — ANI (@ANI) December 31, 2020
People watch the last sunset of 2020 at Miramar beach in Goa. pic.twitter.com/d6Cvo2uWY2
— ANI (@ANI) December 31, 2020
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)