Karnataka Bengaluru News: नए साल (New Year 2023) का जश्न मनाने के लिए बेंगलुरु में एमजी रोड पर भारी भीड़ जुटी. इससे यातायात व्यवस्था बाधित हो गई. जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस की लाठी चलने से वहां भगदड़ के हालत बन गए. लोग यहां-वहां भागने लगे. कुछ ही देर में हजारों की भीड़ तितर-बितर हो गई.
बेंगलुरु (Bengaluru) पुलिस के लाठीचार्ज का वीडियो सामने आया है. समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एमजी रोड पर जमा भारी भीड़ को पुलिस ने तितर-बितर किया. पुलिसकर्मियों को लाठीचार्ज करते हुए देखा जा सकता है. उस वक्त वहां बड़ी संख्या में पुरुष थे. महिलाओं की तादाद पुरुषों की तुलना में कम थी. पुलिस की ओर से कहा गया है कि बेंगलुरु के कोरमंगला में छेड़छाड़ की कुछ घटनाओं के बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.
देर रात से जुटने लगी थी भीड़
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें तब लाठीचार्ज करना पड़ा जब पब के बाहर खड़े लोग अंदर नाचने वालों को घूर रहे थे और शीटियां बजा रहे थे. रविवार तड़के से ही एमजी रोड पर हजारों लोग जमा हो गए थे और बढ़ती भीड़ ने आखिरकार यातायात को बाधित कर दिया था. भारी भीड़ को नियंत्रण से बाहर होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया. हालांकि, उन्होंने कहा कि कोरमंगला में छेड़छाड़ से जुड़ी लिखित शिकायत पुलिस को नहीं मिली है.
कई स्थानों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात
इससे पहले कर्नाटक सरकार ने 2022 खत्म होने से पहले कोविड नियमों के बारे में बताया था. तब कहा गया था कि नए साल के जश्न के लिए भारी मात्रा में भीड़ जुटाने से बचना होगा. सरकार ने सिनेमा हॉल जैसे भीड़ जुटने वाले स्थानों पर मास्क पहनने के लिए भी कहा था. हालांकि, इसके बावजूद बेंगलुरु के कई इलाकों में जुटे लोगों ने जमकर नए साल का जश्न मनाया. इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए एमजी रोड, ब्रिगेड रोड और चर्च स्ट्रीट पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए.
यह भी पढ़ें: LPG Price Hike: साल के पहले दिन लोगों को लगा जोर का झटका! 25 रुपये तक महंगा हो गया गैस सिलेंडर, चेक करें नए भाव