New Year 2023 Celebration In Temples: नए साल 2023 के पहले ही दिन मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिली. मंदिरों में भक्तों की लंबी लाइन देखने को मिली. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग देवी-देवता के दर्शन के लिए लाइन में लगे हुए दिखाई दिए. नए साल पर लोगों ने देवी-देवता के दर्शन कर इस साल को बेहतर बनाए रखने की मनोकामनाएं मांगी. 


नए साल में जम्मू के माता वैष्णो देवी मंदिर से लेकर ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दी. महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु और अन्य राज्यों के मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं. लोगों ने सूर्य देव से भी प्रार्थना की क्योंकि उन्होंने 2023 का पहला सूर्योदय देखा. 


जम्मू-कश्मीर
नए साल 2023 के पहले दिन जम्मू के कटरा में माता वैष्णो देवी के धाम पर सैकड़ों भक्त पहुंचे. जिन्होंने इस साल को बेहतर बनाये रखने के लिए मनोकामनाएं मांगी. माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भक्त सुबह से ही लाइन में लग गए. 


 






महाराष्ट्र
2023 के पहले दिन मुंबई के प्रतिष्ठित सिद्धिविनायक मंदिर में भक्त सुबह की आरती देखने और भगवान गणेश से आशीर्वाद लेने के लिए विशेष प्रार्थना करने के लिए एकत्र हुए. इस मंदिर में मुंबई के स्थानीय लोगों के अलावा देशभर से भक्त दर्शन करने आते हैं.


 










मध्य प्रदेश
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नए साल की पहली सुबह में भक्त भगवान महाकाल की आरती देखने के लिए आए. मंदिर में सुबह-सुबह भगवान शिव की 'भस्म आरती' की गई. कहा जाता है कि केवल इसी मंदिर में शिव को जगाने के लिए आरती की जाती है.


 






उत्तर प्रदेश
वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ कतार में लगी देखी गई. वाराणसी के अस्सी घाट के पास सुबह-सुबह 'गंगा आरती' की गई.


 






ओडिशा
ओडिशा के पुरी में स्थित भगवान जगन्नाथ के मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. यहां लोगों ने साल का पहला सूर्योदय देखा और सूर्य भगवान से भी प्रार्थना की. एएनआई के अनुसार, नए साल का स्वागत करने के लिए प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी के समुद्र तट पर भगवान जगन्नाथ की 8 फुट ऊंची और 15 फुट लंबी रेत की मूर्ति बनाई.


 










तमिलनाडु
तमिलनाडु में बड़ी संख्या में मंदिर हैं. रविवार यानी 01 जनवरी 2023 को चेन्नई के वाडापलानी मुरुगन मंदिर में भगवान मुरुगन के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. चेन्नई में अन्ना नगर के चर्च में भी भीड़ देखने को मिला. कोयंबटूर में बेबी जीसस चर्च में भी प्रार्थना की गई.


 










ये भी पढ़ें-New Year 2023: बेंगलुरु में नए साल का जश्न पड़ा भारी, पुलिस ने लोगों पर जमकर किया लाठीचार्ज- सामने आया वीडियो