New Year 2025: नया साल आने में सब ज्यादा समय नहीं बचा है. लोगों ने न्यू ईयर को लेकर प्लान बना भी लिया है. इस दिन कई लोग पार्टी करते हुए नजर आएंगे. 


इस साल कई लोग पेग पीकर भी नए साल का स्वागत करना चाहते हैं. हालांकि अलग-अलग राज्यों में इसको लेकर नियम बना दिए गए हैं. ऐसे में अगर आप भी इन राज्यों में पार्टी करने की प्लानिंग का रहे हैं तो आप भी कुछ जरूरी नियम जान ले. 


हिमाचल प्रदेश में पुलिस नहीं करेगी गिरफ्तार 


हिमाचल प्रदेश जा रहे लोगों के लिए गुड न्यूज़ है. अगर आप न्यू ईयर के दिन शराब पीकर मस्ती करते हुए नजर आएंगे तो पुलिस को गिरफ्तार नहीं करेगी. इस दौरान वो खुद ही आप को  होटल तक छोड़कर आएगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि पुलिस नशे में किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं करेगी. इसके अलावा  5 जनवरी तक होटल ढाबे-रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रहेंगे. पर्यटकों को हिमाचल में हर समय सुविधा मिलेगी. 


योगी सरकार ने भी उठाया ये बड़ा कदम 


योगी सरकार ने भी नए साल को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर कर ली है. राज्य में क्रिसमस डे और नए साल पर शराब की दुकानों का समय 1 घंटे और बढ़ा दिया गया है. वहीं, अगर किसी ने पुलिस की तरफ से बनाए गए नियमों का उल्लंघन किया तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी. वहीं, नए साल और क्रिसमस डे के मौके पर सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी. 


मुंबई में भी खुले रहेंगे होटल और बार


होम डिपार्टमेंट ने मुंबई और राज्य भर के होटलों, रेस्त्रां और बार को 24, 25 और 31 दिसंबर तक सुबह 5 बजे तक खुला रखने की मंजूरी दी है. 24, 25 और 31 दिसंबर को परमिट रूम, ऑर्केस्ट्रा बार और बीयर बार को सुबह 5 बजे तक खुले रहेंगे. वहीं, वाइन शॉप्स शहरी इलाकों में 1 बजे तक और ग्रामीण इलाकों में 11 बजे तक खुली रहेंगी.