नई दिल्ली: नए साल का जश्न मनाने के लिए बुधवार को बड़ी संख्या में लोगों के इंडिया गेट और क्नाट प्लेस की ओर उमड़ने की वजह से दिल्ली में कई जगह भीषण जाम लग गया. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली मेट्रो के पांच स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए. हालांकि कुछ देर बाद उन्हें खोल दिया गया.
दिल्ली यातायात पुलिस यात्रियों को किसी भी परेशानी से बचाने के लिए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यातायात के बारे में लगातार जानकारी दे रही थी. इंडिया गेट, क्नाट प्लेस और आईटीओ की ओर जाने वाली सड़कों पर यात्री यातायात जाम में फंस गए. एक व्यक्ति ने ट्वीट करके दिल्ली पुलिस को एक एंबुलेंस के बाराखंबा रोड पर यातायात जाम में फंसे होने के बारे में जानकारी दी. इस पर पुलिस ने तत्काल जवाब दिया कि इस बारे में क्षेत्र के यातायात कर्मियों को अवगत करा दिया गया है. बारापुल्ला फ्लाईओवर पर भी भीषण जाम लग गया. इंडिया गेड के पास भी जाम लगा.
पुलिस ने कहा कि इंडिया गेट और सी हेक्सागन के आसपास बड़ी संख्या में विजिटर्स और गाड़ियों की अधिक संख्या के चलते ट्रैफिक अधिक है. पुलिस ने कहा कि नोएडा से आने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि वे दिल्ली आने के लिए डीएनडी या अक्षरधाम का इस्तेमाल करें क्योंकि मथुरा रोड और कालिंदी कुंज के बीच रोड नम्बर 13ए यातायात आवागमन के लिए बंद है.
अधिकारियों ने बताया कि प्रेमबाड़ी फ्लाईओवर पर एक ट्रक के खराब हो जाने के चलते उत्तरी दिल्ली में वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘भारी संख्या में वाहनों की आवाजाही को देखते हुए अशोक रोड से जयसिंह रोड की ओर वाहनों की आवाजाही बंद है.’’ उसने ट्वीट किया, ‘‘पीडब्ल्यूडी की ओर से चलाये जा रहे मौजूदा कार्य के चलते राजा गार्डन से पंजाबी बाग की दिशा में वाहनों की आवाजाही अधिक रहेगी. कृपया इस हिस्से से परहेज करें.’’
यह भी देखें