आज गुजराती अपना नया साल मना रहे हैं. गुजराती नव वर्ष इस साल 16 नवंबर को मनाया जाता है. गुजरातियों के लिए साल का ये दिन बेहद ख़ास होता है. इतना ही नहीं, सभी गुजरती इस दिन को मिलकर सेलिब्रेट करते हैं. गुजराती अक्सर व्यापार के साथ-साथ त्योहार के लिए भी जाने जाते हैं. इस दिन वे काफी खुश और उत्साहित नज़र आते हैं.
दुनियाभर में है गुजरातियों का नाम
गुजरातियों का नया साल हर साल खुशियां लेकर आता है. दुनियाभर में गुजरातियों ने अपना अलग मुकाम हासिल किया है. भारत में भी बड़े उद्योगपति जैसे अंबानी, अडानी, प्रेमजी, कोटक गुजराती हैं. वहीं, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुजरात से आते हैं. गुजरातियों के लिए ये दिन बहुत मायने रखता है.
पूरे दिन रहता है ख़ुशी का माहौल
नए साल के मौके पर गुजराती नए कपडे पहनते हैं. साथ ही, मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना भी करते हैं. नए साल पर रिश्तेदारों का भी एक-दूसरे से मिलने आना तय माना जाता है. वहीं, घर की महिलाएं इस दिन मिठाई और नमकीन तैयार करती हैं. गुजराती व्यापारी इस दिन अपना पुराना खाता बंद कर नए खाते की शुरुआत करते हैं.
इस दिन मां लक्ष्मी- गणेश का घर में होता है आगमन
मारवाड़ियों का मानना है कि इस शुभ दिन पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश का घर में आगमन होता है. गुजराती व्यापारी इस दिन शेयर भी खरीदते और बेचते हैं. उनके अनुसार इस दिन को व्यापार करने का दिन भी माना जाता है. बता दें कि इस दिन व्यापारी खाता बुक की भी पूजा करते हैं ताकि उनका व्यापार बिना किसी रुकावट के चलता रहे. हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस दिन से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत का भी संकेत मिलता है.
ये भी पढ़ें-