नई दिल्लीः देश नए साल के स्वागत की तैयारियों में लगा हुआ है. लोग अपने अपने ऑफिस से छुट्टी लेकर इस जश्न को मनाने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में जा रहे हैं. होटलों की बुकिंग शुरू हो चुकी है तो कहीं होटल हाउसफुल चल रहा है. दरअसल, नए साल के जश्न के लिए राजस्थान सहित देश के सभी होटलों एवं रेजॉर्टों में बुकिंग की डिमांड इतनी ज्यादा है कि किराया आसमान छूने लगा है.


नए साल के जश्न के लिए जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस हो या उदयपुर का ताज लेक पैलेस, राजसी ठाट-बाट वाले इन होटलों ने एक रात का किराया 11 लाख रुपये तक कर दिया है. वहीं राज पैलेस, जयपुर का किराया 10.50 से भी ज्यादा है. अगर बात करें रामबाग जयपुर होटल का तो यहां एक रात का किराया 8.52 लाख है जबकि लीला पैलेस उदयपुर का किराया 6 लाख से ज्यादा है.


जयपुर के ताज रामबाग पैलेस के एक सूत्र ने बताया, 'सामान्य कमरों के मुकाबले एक्सक्लूसिव सूइट्स का किराया बहुत ज्यादा रहता है, लेकिन नए साल के जश्न जैसे मौकों पर इसमें और तेजी आ जाती है. इस साल नवंबर महीने के मुकाबले किराया 40 प्रतिशत तक बढ़ चुका है.'


खबरों की माने तो जयपुर के रामबाग पैलेस में 8.52 लाख रुपये की दर पर कमरा उपलब्ध है. पिछले साल के मुकाबले रामबाग पैलेस ने अपना किराया करीब 7 प्रतिशत बढ़ा दिया है. बता दें कि राजस्थान में जितने महंगे होटल और रेजॉर्ट हैं उतने देश में कहीं भी नहीं हैं. यही कारण है कि लोग राजस्थान की ओर रुख करते हैं.


करोड़ों के घोटाले का शिकार बनी PNB की बैठकों में अब बजेगा राष्ट्रगान