मुंबई: मुंबई के खार की खूनी न्यू ईयर पार्टी में दो लोगों ने मिलकर महज 19 साल की जाह्नवी कुकरेजा को मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद खार पुलिस ने इस हत्या के आरोप में श्री जोगधनकर और दीया पडनकर को गिरफ्तार किया था. घटना के चार दिनों के बाद आरोपी दीया ने पुलिस को अपने स्टेटमेंट में बताया कि दूसरे आरोपी श्री ने पार्टी में आने से पहले ड्रग्स का सेवन किया था. हालांकि इस बात की अब तक पुष्टि नहीं हुई है. इस घटना को लेकर एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उस पार्टी में किस किसने ड्रग्स का इस्तेमाल किया है या फिर नहीं, इस बात की जांच के लिए हर किसी के ब्लड और यूरिन के सैम्पल्स फॉरेंसिक लैब में भेजे गए हैं. वहीं, जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है.


पुलिस सूत्रों की माने तो यह पार्टी यश आहूजा ने ऑर्गनाइज की थी, जहां का नियम था 'BYOB' यानी कि ब्रिंग योर ओन बुज. इसका मतलब पार्टी में शामिल होने वाले जिस भी मेहमान को जिस ब्रांड की शराब पीनी होगी वह उसे खुद ही लाना होगा. पुलिस सूत्रों की मानें तो उस पार्टी में कुल 12 लोग मौजूद थे जिसमें 5 लड़कियां थी. उस पार्टी में सिर्फ श्री ही एक शख्स था जिसे किसी भी तरह का निमंत्रण नहीं था. वह उस पार्टी में दीया के साथ पहुंचा था.


जाह्नवी की मां ने दी ये जानकारी 


इधर, जाह्नवी की मां निधि कुकरेजा की मानें तो 31 दिसंबर की रात वे प्रकाश कुकरेजा (जाह्नवी के पापा) का जन्मदिन मना रहे थे और जाह्नवी ने अपने पापा का आखिरी बार जन्मदिन मनाया. 12 बजते ही सभी घर वालों को नए साल की शुभकामनाएं भी दी, तभी लगभग 12:05 मिनट पर उनके दरवाजे पर दीया और श्री आए और जाह्नवी को साथ ले जाने की बात कहने लगे. निधि की इजाजत मिलते ही वे तीनों वहां से निकल कर खार के भगवती हाइट्स पहुंचे जहां रूफ टॉप पर पार्टी चल रही थी.


क्या श्री धोखेबाजी कर रहा था?


उस पार्टी में शामिल एक मेहमान ने पुलिस को बताया कि श्री और जाह्नवी सालों से एक दूसरे के साथ हैं. वह श्री को लेकर बहुत ज्यादा ही सीरियस थी लेकिन श्री की उस पार्टी में कि गई हरकतें कुछ और ही बयां कर रही थी. उस मेहमान ने लगभग 12 बजकर 20 मिनट पर श्री और जाह्नवी के साथ नजदीकियां बढ़ाते हुए देखा. थोड़ी देर बाद उसने दीया को टैरेस पर रखे एक सोफे पर लेटते हुए देखा. दीया उस समय अपने होश में नहीं थी, जिसके बाद श्री उसके बगल में जाकर लेट गया और उससे नजदीकियां बढ़ाने लगा. यह बात जाह्नवी को अच्छी नहीं लगी और वह टैरेस के दूसरे कोने में जाकर खड़ी हो गई. इसके बाद जाह्नवी ने अपनी एक दोस्त को फोन कर श्री की बेवफाई की सारी बातें बताई.


तीनों के बीच हुई लड़ाई 


मुंबई पुलिस ने बताया कि जिस समय जाह्नवी अपनी दोस्त से फोन पर बात कर अपना दिल हल्का कर रही थी. उस वक्त उसने देखा कि श्री और दीया साथ में सीढ़ियों की तरफ जा रहे हैं. फिर उसने उनका पीछा किया. पीछा करते हुए जाह्नवी पांचवें फ्लोर पर पहुंची, जहां उसने दोनों को एक-दूसरे के काफी करीब देखा, जाह्नवी को यह बात सहन नहीं हुई. तब जाह्नवी और दीया में लड़ाई शुरू हो गई. पुलिस ने बताया कि लड़ाई इतनी तेज थी कि वे एक दूसरे के बाल नोचने लगी और नाखून मारने लगी. दीया ने पुलिस को बताया इसी लड़ाई के दौरान जाह्नवी ने उसे धक्का दिया, जिससे उसका बैलेंस बिगड़ गया और उसका मुंह सीढ़ियों पर लगे रेलिंग से जा टकराया और उसके होंठों से खून निकलने लगा. दीया ने यह भी कहा कि उसके होंठ पर चोट लगने के बाद वह वहां से दूसरे फ्लोर पर यानी कि यश आहूजा (पार्टी ऑर्गनाइजर) के घर जाकर बिस्तर पर लेट गई और उसके बाद क्या हुआ उसे पता नहीं.


मामले पर पुलिस ने दी जानकारी 


इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से भी जानकारी मिली है. पुलिस ने बताया कि लगभग 2 बजे दीया के जाने के बाद श्री और जाह्नवी के बीच लड़ाई शुरू हो गई और फिर दोनों एक दूसरे को पीटने लगे. जिन सीढ़ियों पर उनकी लड़ाई हो रही थी, वहां जगह काफी छोटी होने के चलते दोनों सीढ़ियों पर ही गिर पड़े और लुढ़कते-लुढ़कते नीचे तक आए. बाद में श्री ने जाह्नवी के सर से खून निकलते हुए देखा और डर कर वहां से भाग गया.


कुत्ते ने जाह्नवी का पता लगाया 


उसी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर रहने वाली एक महिला अपने दोस्त को छोड़ने बिल्डिंग से नीचे उतर रही थी, तभी उसका कुत्ता भी उसके पीछे-पीछे बिल्डिंग के नीचे उतर गया. उस बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक 2 बजकर 32 मिनट पर जब वह महिला अपने कुत्ते के साथ नीचे उतरी, उस समय उसका कुत्ता उसे खिंचते हुए सीढ़ियों के दरवाजे तक ले गया, जहां पर खून से लथपथ जाह्नवी जमीन पर पड़ी हुई थी. इसके बाद उस महिला ने इस बात की जानकारी यश को दी और फिर पुलिस, एम्बुलेंस को बुलाया गया. पुलिस ने बताया कि अगर उस समय कुत्ता घर से बाहर नहीं आया होता तो शायद सुबह तक किसी को इस बात की जानकारी नहीं मिलती कि जाह्नवी खून से लथपथ सीढ़ियों पर गिरी है.


 


जाह्नवी के परिजनों ने पुलिस से की मुलाकात 


गौरतलब है कि मंगलवार के दिन जाह्नवी के माता-पिता और समाजसेवक आसिफ भमला ने मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह, ज्वॉइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर विश्वास नागरे पाटिल से मुलाकात की और जांच प्रोफेशनल तरीके से करने का आश्वासन मांगा. इस मामले में पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा कि केस की जांच सही दिशा में है.


ये भी पढ़ें :-


क्या बढ़ने जा रहा है पैसेंजर ट्रेन का किराया? जानिए भारतीय रेलवे का जवाब