New Year Shayari: नए साल पर हर किसी का मिज़ाज शायराना हो ही जाता है. ऐसे में लोग किसी न किसी शायर की पंक्ति इंटरनेट पर तलाश करने लगते हैं और उसकी मदद से अपने सबंधियों या दोस्तों को नया साल मुबारक कहते हैं. आप के लिए हम भी कुछ बेहतरीन शायरों के शेर लेकर आए हैं जिसका इस्तेमाल कर के आप नया साल मुबारक कह सकते हैं.
इन शेरों के जरिए दें नए साल की बधाई
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
ख़ुदा करे कि नया साल सब को रास आए
दुल्हन बनी हुई हैं राहें
जश्न मनाओ साल-ए-नौ के
पुराने साल की ठिठुरी हुई परछाइयाँ सिमटीं
नए दिन का नया सूरज उफ़ुक़ पर उठता आता है
नए साल में पिछली नफ़रत भुला दें
चलो अपनी दुनिया को जन्नत बना दें
अब के बार मिल के यूँ साल-ए-नौ मनाएँगे
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएँगे
पलट सी गई है ज़माने की काया
नया साल आया नया साल आया
ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को
मुबारक मुबारक नया साल सब को