New Year Shayari: साल 2021 पर अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को इन चुनिंदा शायरी के जरिए करें न्यू ईयर विश
आप के लिए हम भी कुछ बेहतरीन शायरों के शेर लेकर आए हैं जिसका इस्तेमाल कर के आप नया साल मुबारक कह सकते हैं.
![New Year Shayari: साल 2021 पर अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को इन चुनिंदा शायरी के जरिए करें न्यू ईयर विश New Year Shayari wish your loved ones happy new year with Shayari New Year Shayari: साल 2021 पर अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को इन चुनिंदा शायरी के जरिए करें न्यू ईयर विश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/31013500/2021new.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Year Shayari: नए साल पर हर किसी का मिज़ाज शायराना हो ही जाता है. ऐसे में लोग किसी न किसी शायर की पंक्ति इंटरनेट पर तलाश करने लगते हैं और उसकी मदद से अपने सबंधियों या दोस्तों को नया साल मुबारक कहते हैं. आप के लिए हम भी कुछ बेहतरीन शायरों के शेर लेकर आए हैं जिसका इस्तेमाल कर के आप नया साल मुबारक कह सकते हैं.
तू नया है तो दिखा सुब्ह नई शाम नई वर्ना इन आँखों ने देखे हैं नए साल कई फ़ैज़ लुधियानवी
यकुम जनवरी है नया साल है दिसम्बर में पूछूँगा क्या हाल है अमीर क़ज़लबाश
पिछ्ला बरस तो ख़ून रुला कर गुज़र गया क्या गुल खिलाएगा ये नया साल दोस्तो फ़ारूक़ इंजीनियर
ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को मुबारक मुबारक नया साल सब को मोहम्मद असदुल्लाह
जिस बरहमन ने कहा है कि ये साल अच्छा है उस को दफ़नाओ मिरे हाथ की रेखाओं में क़तील शिफ़ाई
इस गए साल बड़े ज़ुल्म हुए हैं मुझ पर ऐ नए साल मसीहा की तरह मिल मुझ से सरफ़राज़ नवाज़
इक साल गया इक साल नया है आने को पर वक़्त का अब भी होश नहीं दीवाने को इब्न-ए-इंशा
न शब ओ रोज़ ही बदले हैं न हाल अच्छा है किस बरहमन ने कहा था कि ये साल अच्छा है अहमद फ़राज़
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)