नई दिल्ली: नए साल का जश्न एक परिवार के लिए मातम में तब्दील हो गया. पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में एक बच्चे की जश्न के दौरान गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस इस मामले में 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि घटना रात करीब 11 बजे हुई. घटना की जानकारी पुलिस को अस्पताल अधिकारियों ने दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला कि बच्चे को गोली नए साल के जश्न के दौरान लगी थी.


अधिकारी ने कहा, चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने पटाखों की आवाज सुनी लेकिन बाद में बच्चा बेहोश गिरा मिला. अधिकारी ने बताया कि बच्चे की मौत गोली लगने से होने की आशंका है लेकिन सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चलेगी. अधिकारी ने बताया कि मामले में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है.


इस बीच, एक अन्य घटना में पूर्वोत्तर दिल्ली के वेलकम इलाके में भी नववर्ष की पूर्वसंध्या मे समारोह के दौरान 12 वर्षीय एक लड़के को गोली लग गई. अधिकारी ने बताया कि नजदीक स्थित एक अस्पताल में लड़के का इलाज जारी है और वह अब खतरे से बाहर है. अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला कि पीड़ित सहित कुछ लोगों का एक समूह छत पर नववर्ष के स्वागत का जश्न मना रहा था. तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उस पर गोली चला दी.