समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने गुरुवार को कोविड -19 मामलों में भारी वृद्धि के कारण भारत से आने वाले सभी यात्रियों पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है. ये प्रतिबंध 11 अप्रैल से 28 अप्रैल तक लगाया गया है.गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने भारत से आने वाले यात्रियों पर ही नहीं बल्कि अपने देश के यात्रियों के भी भारत जाने पर रोक लगा दी है. ये प्रतिबंध देश के स्थानीयसमयानुसार 11 अप्रैल को शाम के चार बजे से शुरु होगा और 28 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा. इस अवधि के दौरान इस समय के दौरान सरकार यात्रा को फिर से शुरू करने के लिए जोखिम प्रबंधन उपायों को देखेगी.
भारत में कोरोना मामलों में वृद्धि के बाद लगाया गया है प्रतिबंध
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड द्वारा अस्थायी प्रतिबंध ऐसे समय में लगाया गया है जब भारत में लगातार पिछले तीन दिनों से रोज कोरोनवायरस बीमारी (कोविड -19) के 1 लाख से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं. इसी के साथ भारत दुनिया का तीसरा कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है. दुनिया में हर रोज भारत में ही सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.
न्यूजीलैंड सीमा सेटिंग्स की समीक्षा कर रहा है
वहीं न्यूजीलैंड की बात करें तो न्यूजीलैंड ने लगभग अपनी सीमाओं के भीतर वायरस को समाप्त कर दिया है, और लगभग 40 दिनों तक स्थानीय रूप से किसी भी समुदाय में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है. रॉयटर्स ने रिपोर्ट में आगे कहा है कि, देश अपनी सीमा सेटिंग्स की समीक्षा कर रहा है क्योंकि संक्रमण वाले अधिक लोग हाल ही में आए हैं जिनमें भारत से ज्यादा हैं. बता दें कि न्यूजीलैंड ने गुरुवार को अपनी सीमा पर 23 नए कोरोनोवायरस के पॉजिटिव मामले दर्ज किए, जिनमें से 17 भारत के थे.
भारत में यात्रियों के लिए कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य
वहीं भारत में मामलों में बड़े पैमाने पर स्पाइक के बाद, कई राज्यों ने यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है और बॉर्डर क्रॉस करने के लिए यात्रियों के लिए कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य कर दिया है बता दें कि भारत सरकार ने वायरस के खिलाफ अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करने के लिए देश भर में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को भी तेज किया है. वर्तमान में, 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी लोग कोविड -19 वैक्सीन लेने के पात्र हैं.
ये भी पढ़ें
कोरोना संकट: आंकड़ों से समझिये दिल्ली में कैसे पांव पसार रहा है कोरोना का संक्रमण
कोरोना की स्थिति पर आज PM मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, ममता बनर्जी नहीं होंगी शामिल