Kerala Corona Update: केरल में कोरोना के नए वेरिएंट मिलने की बात को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय पूरी तरह से भ्रामक बताया है. एक बयान में मंत्रालय ने कहा कि केरल में नए वेरिएंट पाए जाने की खबरों का कोई आधार नहीं है और ये पूरी तरह से झूठ है. गौरतलब है कि केरल देश का वह राज्य है जहां बीते दिनों में कोरोना के मामलों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
केरल में कोरोना की मौजूदा स्थिति
केरल में बुधवार को कोविड-19 के 23 हजार 500 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 36 लाख 10 हजार 193 हो गए, जबकि 116 और मौतों के साथ वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हजार 120 हो गई.
राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि मंगलवार से अब तक 19 हजार 411 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जिससे कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 34 लाख 15 हजार 595 हो गई है और राज्य में अब इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1 लाख 75 हजार 957 है.
पिछले 24 घंटों में 1 लाख 62 हजार 130 नमूनों की जांच की गई और टीपीआर 14.49 फीसदी पाया गया. अब तक 2 करोड़ 89 लाख 7 हजार 675 नमूनों की जांच की जा चुकी है. विज्ञप्ति में कहा गया कि नए मरीजों में 109 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. राज्य के अलग-अलग जिलों में फिलहाल 4 लाख 85 हजार 480 लोग निगरानी में हैं.
वहीं, केरल हाई कोर्ट को राज्य सरकार ने बुधवार को बताया कि जिन लोगों को अभी तक कोविड-19 रोधी टीके नहीं लगे हैं या दवा से एलर्जी या किसी अन्य बीमारी के कारण टीके नहीं ले पाए हैं, वे किराने सहित खाद्यय पदार्थ खरीदने जैसे आवश्यक कार्यो के लिए घरों से बाहर जा सकते हैं बशर्ते उनके घर में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसे टीका लगा हो या जिसके पास संक्रमित नहीं होने की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट हो.