देश के न्यूज ब्रॉडकास्टर्स के सबसे बड़े बॉडी न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (NBA) का नाम बदलकर ‘न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन’(NBDA) में बदलने का निर्णय लिया गया है. इस एसोसिएशन में भारत के मुख्य न्यूज चैनल शामिल हैं. एनबीए में देश के प्रमुख समाचार चैनल शामिल हैं जो कि देश में 80 फीसदी न्यूज टेलीविजन व्यूअरशिप है.
NBA से बदलकर NBDA हुआ नाम
टेक्नोलॉजी के चलते मीडिया सेनेरियो में हुए बदलाव के साथ व्यूवर्स के लिए अब अलग-अलग मीडियम पर कंटेंट तक पहुंचने के कई ऑप्शंस हो गए हैं और अब फ्यूचर भी डिजिटल का ही है, ऐसे में डिजिटल मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टर्स को इसके मेंबर्स के रूप में प्रतिबिंबित करने के लिए NBA बोर्ड ने इसका नाम बदलकर NBDA करने का फैसला लिया है.
'NBDA बनेगा मजबूत आवाज'
इस नाम बदलने के फैसला का ऐलान करते हुए एनबीए के डायरेक्टर रजत शर्मा ने कहा, ‘NBA ने अपने दायरे में डिजिटल मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टर्स को लाने का फैसला किया है. अपने नए चरण में, डिजिटल मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टर्स को शामिल करने के साथ एनबीए बोर्ड ने निकाय का नाम एनबीए से एनबीडीए करने का फैसला किया है.’ शर्मा ने आगे कहा, ‘मेरा दृढ़ विश्वास है कि एनबीडीए ब्रॉडकास्टिंग और डिजिटल मीडिया दोनों के लिए एक मजबूत सामूहिक आवाज बनेगा. कॉमर्शियल और रेगूलेटेरी मुद्दों के साथ यह एसोसिएशन को भारत के संविधान में मीडिया को दिए गए फ्री स्पीच और अभिव्यक्ति की गारंटी के मौलिक अधिकार की रक्षा करने में भी सक्षम करेगा.’
ये भी पढ़ें
फेसबुक इंडिया के प्रमुख को NCPCR का समन, राहुल गांधी की इंस्टाग्राम पोस्ट पर नहीं लिया गया कोई एक्शन