News Maker of the Year 2024: एबीपी न्यूज़ देश के ऐसी शख्सितों के सम्मानित कर रहा है जिसने देश का मान बढ़ाया है. एबीपी न्यूज ने 'न्यूजमेकर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड के जरिए व्यवसाय, मनोरंजन, खेल और सामाजिक सक्रियता सहित अपने क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रभाव छोड़ने वाले शख्सियतों को सम्मानित किया है.
एबीपी न्यूज ने 'न्यूज मेकर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड में 'लिरिसिस्ट ऑफ द ईयर' कैटेगरी में 'साहित्यकार' राज शेखर को सम्मानित किया है. इससे जुड़ी स्टोरी को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के वो अभिनेता हैं जिन्होंने आउटसाइडर होने के बावजूद इंडस्ट्री में अपनी मेहनत के दम पर अपनी खास पहचान बना ली है. तमाम विरोधों और रिजेक्शन झेलने के बावूजद कार्तिक आर्यन का ना कभी हौसला टूटा ना उन्होंने कभी हार मानी. एबीपी न्यूज ने कार्ति आर्यन को 'न्यूज मेकर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड में 'एक्टर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से नवाजा गया है. इससे जुड़ी स्टोरी को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
अभिनेत्री यामी गौतम फिल्मों में अलग-अलग भूमिकाएं निभाने का जोखिम उठाने से भी परहेज नहीं करतीं इसलिए वे तमाम ग्लैमरस एक्ट्रेस की भीड़ में सबसे अलग अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं. यामी को एबीपी न्यूज ने अपने 'न्यूज मेकर ऑफ द ईयर' अवार्ड्स में 'एक्ट्रेस ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से नवाजा है. उन्हें ये अवॉर्ड उनकी फिल्म आर्टिकल 370 में उनकी पॉवरफुल परफॉर्मेंस के लिए दिया गया है. इससे जुड़ी स्टोरी को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
भारत की स्टार शूटर मनु भाकर साल 2024 में काफी चर्चा में रहीं. मनु को एबीपी न्यूज ने एक खास खिताब से सम्मान किया है. उन्हें 'न्यूज मेकर ऑप द ईयर 2024' अवॉर्ड फंक्शन में 'स्पोर्ट्स आइकन ऑफ द ईयर' चुना गया. मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में तिरंगा लहराया था. उन्होंने मेडल जीतकर इतिहास रचा. मनु एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनी थीं. इससे जुड़ी स्टोरी को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में यूं तो कई कलाकारों की भीड़ थी लेकिन इनमें ताहा शाह बदुशा अपने लिए अलग जगह बनाने में कामयाब रहे. इस वेब शो में ताजदार बलूच के किरदार ने उन्हें हर लडकी का ड्रीम क्रश बना दिया. ताहा को एबीपी न्यूज के 'न्यूज मेकर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड्स में उनकी परफॉर्मेंस के लिए 'ब्रेकथ्रू परफॉर्मर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से नवाजा गया है. इससे जुड़ी स्टोरी को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
सावी सोइन (Savi Soin) को एबीपी न्यूज की तरफ से 'न्यूज मेकर ऑफ द ईयर अवॉर्ड' शो में 'बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर' के अवार्ड से सम्मानित किया गया है. सावी सोइन, टेक्नोलॉजी और बिजनेस के क्षेत्र में एक बड़ा नाम हैं. मौजूदा समय में वह क्वालकॉम में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और इंडिया प्रेसिडेंट के रूप में कार्यरत हैं. क्वालकॉम से वह लंबे समय से जुड़े हैं और उन्होंने कंपनी में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. इससे जुड़ी स्टोरी को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
सामाजिक कार्यकर्ता श्याम सुंदर पालीवाल को एबीपी न्यूज के 'न्यूजमेकर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड की 'ग्रीन क्रूसेडर ऑफ द ईयर' सम्मान से नवाजा गया है. श्याम सुंदर पालीवाल पिपलांत्री मॉडल के संस्थापक हैं, जहां राजस्थान के पिपलांत्री गांव में हर बार एक पिता 111 पेड़ लगाता है. इस मॉडल ने हाल ही में स्थिरता और लैंगिक समानता दोनों को बढ़ावा देने के लिए सुप्रीम कोर्ट से काफी तारीफ मिली थी.इससे जुड़ी स्टोरी को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
रॉबिन हुड आर्मी एक वॉलंटियर ऑर्गनाइजेशन है. इस आर्मी में हजारों युवा प्रोफेशनल्स और आम लोग भी जुड़े हुए हैं, जो अपने बचे हुए वक्त का इस्तेमाल भूख की वैश्विक समस्या से लड़ने में बिताते हैं. इस संगठन को 'हंगर हीरोज ऑप द ईयर' सम्मान से सम्मानित किया गया. इससे जुड़ी स्टोरी को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
भूख और गरीबी से जंग लड़ती है देश की यह 'आर्मी', जरूरतमंद कहते हैं 'रॉबिन हुड'
अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे में स्कूली एजुकेशन लेने के बाद कृष्णा ने दुबई से अपनी आगे की पढ़ाई की. अक्सर फिल्मी सितारों के बच्चों से पढ़ाई के बाद फिल्मों में आने की ही उम्मीद की जाती है लेकिन कृष्णा श्रॉफ ने अपना अलग रास्ता चुना और वे आंत्रप्रेन्योर बन गईं. एबीपी न्यूज ने उन्हें अपने 'न्यजमेकर ऑफ द ईयर 2024' अवॉर्ड में 'आंत्रप्रेन्योर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से नवाजा है. इससे जुड़ी स्टोरी को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
हिंदी सिनेमा में कई ऐसे फिल्म मेकर हैं जिनमें प्रतिभा कूट कूटकर भरी है. अमित जोशी भी बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड फिल्म मेकर्स में से एक हैं. अमित जोशी एक लेखक होने के साथ ही स्क्रीनप्ले राइटर और निर्देशक भी हैं. एबीपी न्यूज ने उन्हें उनके बढ़िया काम को पहचानते हुए अपने 'न्यूज मेकर ऑफ द ईयर 2024' अवॉर्ड्स में 'डायरेक्टर ऑफ द ईयर' सम्मान दिया है. इससे जुड़ी स्टोरी को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
सुबीर शुक्ला ने शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है. वह भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) में बतौर शैक्षिक गुणवत्ता सलाहकार काम कर चुके हैं. यहां उन्होंने शिक्षा के अधिकार, सर्व शिक्षा अभियान और सभी के लिए शिक्षा (EFA) अभियान कार्यक्रमों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलप करने में अहम भूमिका निभाई. एबीपी न्यूज ने उन्हें उनके बढ़िया काम को पहचानते हुए अपने 'न्यूज मेकर ऑफ द ईयर 2024' अवॉर्ड्स में 'ऐजुकेशन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से नवाजा है. इससे जुड़ी स्टोरी को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ये हैं शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाने वाले 'वीर', नाम है इनका सुबीर
भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद अमान को एबीपी न्यूज ने सम्मानित किया गया है. अमान को 'न्यूज मेकर ऑफ द ईयर 2024' अवॉर्ड फंक्शन में राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया. अमान टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर अच्छा परफॉर्म किया है. वे अंडर 19 एशिया कप 2024 में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे थे. टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था. इससे जुड़ी स्टोरी को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
डॉ. शलभ अरोड़ा ने हल्द्वानी के उजाला सिग्नस सेंट्रल अस्पताल में मेडिकल ऑन्कोलॉजी डिपार्टमेंट की स्थापना की. उनकी इस पहल ने कैंसर के मरीजों को काफी राहत दी, जिससे क्षेत्र में ऑन्कोलॉजी सर्विसेज में इजाफा हुआ. डॉ. शलभ के प्रयासों की वजह से लोगों को हल्द्वानी में कीमोथैरेपी, टारगेटेड थैरेपी, इम्यूनोथैरेपी और स्टेम सेल ट्रांसप्लांट जैसा हाईटेक कैंसर ट्रीटमेंट मिल रहा है. 'न्यूज मेकर ऑफ द ईयर 2024' अवॉर्ड्स में 'हेल्थकेयर पॉयनीर ऑफ द ईयर' सम्मान से नवाजा गया है. इससे जुड़ी स्टोरी को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
हल्द्वानी के कैंसर मरीजों के लिए 'भगवान' हैं शलभ, नई तकनीक से बेहतर कीं ऑन्कोलॉजी सेवाएं
शालिनी पासी एक डिज़ाइन कलेक्टर, आर्ट संरक्षक और फैशन फिगर हैं. शालिनी पासी को एबीपी न्यूज ने 'न्यूज मेकर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड्स में सम्मानित किया है. उन्हें 'इनफ्लुएंसर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से नवाजा गया है. इससे जुड़ी स्टोरी को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
उत्तर प्रदेश के पिलखुवा शहर में 10 फरवरी के दिन ब्राह्मण परिवार में जन्मे कुमार विश्वास आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनकी गिनती देश के उन प्रमुख और प्रभावशाली कवियों में होती है, जो अपनी कविता के माध्यम से हर दिल में जोश जगाने का माद्दा रखते हैं. एबीपी न्यूज ने 'न्यूज मेकर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड्स में 'पोएट ऑफ ट ईयर' सम्मान से नवाजा गया है. इससे जुड़ी स्टोरी को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
अपनी कविताओं से करते हैं युवाओं के दिलों पर राज, एजुकेशन से लेकर राजनीति तक दिखा चुके अपना 'विश्वास'
चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुए ये हस्तियां
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय शिक्षा, महिला एवं बाल विकास तथा कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी; केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू; और केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: