मोदी के मंत्री जितेंद्र सिंह का बयान, आर्टिकल 370 के बाद अगला मिशन PoK को भारत में मिलाना है
आर्टिकल 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त करने पर पाकिस्तान की ओर से शुरू किये गए दुष्प्रचार अभियान पर सिंह ने कहा कि विश्व का रुख भारत के अनुकूल है. कुछ देश जो भारत के रुख से सहमत नहीं थे, अब वे हमारे रुख से सहमत हैं.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री जितेंद्र सिंह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को लेकर बड़ा बयान दिया है. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि आर्टिकल 370 के बाद मोदी सरकार का अगला मिशन पीओके को भारत में मिलाना है. जितेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिनों की सबसे बड़ी उपलब्धि में जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करना शामिल है.
पीओके को बनाएंगे भारत का अभिन्न अंग- जितेंद्र सिंह
जितेंद्र सिंह ने कहा है, ‘’हमारा अगला एजेंडा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाना है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह केवल मेरी या मेरी पार्टी की प्रतिबद्धता नहीं है बल्कि यह 1994 में पी वी नरसिंह राव के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार की तरफ से सर्वसम्मति से पारित संकल्प है. यह एक स्वीकार्य रुख है.’’
UNHRC में मुंह की खाने के बाद इमरान खान का नया पैंतरा, PoK के मुजफ्फराबाद में बुलाई रैली
"Indian Parliament's 1994 unanimous resolution on #Jammu & #Kashmir ". https://t.co/gM7vS5SuiP
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) September 11, 2019
कश्मीर को लेकर विश्व का रुख भारत के अनुकूल- जितेंद्र सिंह
आर्टिकल 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त करने पर पाकिस्तान की ओर से शुरू किये गए दुष्प्रचार अभियान पर सिंह ने कहा कि विश्व का रुख भारत के अनुकूल है. उन्होंने कहा, ‘‘कुछ देश जो भारत के रुख से सहमत नहीं थे, अब वे हमारे रुख से सहमत हैं.’’ सिंह ने कहा कि कश्मीर में आम आदमी मिलने वाले लाभों को लेकर ‘‘खुश’’ है.
यह भी पढ़ें-
J&K: घर में घुसकर बच्ची को गोली मारने वाले लश्कर आतंकी आसिफ का खात्मा
Apple ने पेश किए ट्रिपल कैमरे वाले iPhone, जानें- नए तीनों मॉडल की कीमत, फीचर्स और भारत में बिक्री की तारीखUNHRC में मुंह की खाने के बाद इमरान खान का नया पैंतरा, PoK के मुजफ्फराबाद में बुलाई रैली
9/11: मानवता के इतिहास में सबसे जघन्यतम आतंकी हमला, न्यूयॉर्क में एक पल में चली गई थी 2974 जानें