Emmanuel Macron: अगले साल की शुरुआत में भारत आएंगे मैक्रों, एजेंडे में ये मुद्दे हैं शामिल
Atomic Power Plant: रत्नागिरी में जैतापुर में 1,650 मेगावाट क्षमता के छह परमाणु ऊर्जा रिएक्टर के निर्माण की योजना है. इसको लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अगले साल भारत दौरे पर आने वाले हैं.
Emmanuel Macron Visit to India: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) अगले साल की शुरुआत में भारत का दौरा करने वाले हैं. उनका यह दौरा महाराष्ट्र के जैतापुर में 1,650 मेगावाट क्षमता के परमाणु ऊर्जा रिएक्टर के निर्माण पर नए सिरे से जोर दिए जाने के बीच होगा. फ्रांस की मंत्री क्रिसौला जाचारोपोलू ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह के साथ एक बैठक के दौरान कहा कि मैक्रों का 2023 की शुरुआत में भारत आने का कार्यक्रम है.
जैतापुर परियोजना
फ्रांस की मंत्री क्रिसौला जाचारोपोलू के बैठक के दौरान मंत्री जितेंद्र सिंह ने भरोसा दिलाया कि जैतापुर प्रोजेक्ट से संबंधित तकनीकी, वित्तीय और असैन्य परमाणु दायित्व के मुद्दों को दोनों पक्षों के तरफ से जल्द से जल्द और मैक्रों की निर्धारित यात्रा से बहुत पहले सुलझा लिया जाएगा.
परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के निर्माण की घोषणा
भारत ने महाराष्ट्र के रत्नागिरी स्थित जैतापुर में 1,650 मेगावाट क्षमता के छह परमाणु ऊर्जा रिएक्टर के निर्माण की घोषणा की है, जो 9,900 मेगावाट की कुल क्षमता के साथ देश में सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा केंद्र के रूप में उभर सकता है. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, सिंह और क्रिसौला ने जैतापुर में परमाणु ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना में तेजी लाने के उपायों पर चर्चा की.
केंद्र सरकार ने प्रथम चरण की दी थी मंजूरी
पिछले साल केंद्र सरकार ने छह परमाणु ऊर्जा रिएक्टर स्थापित करने के लिए प्रथम चरण की मंज़ूरी दी थी. जैतापुर परियोजना भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी की एक प्रमुख कड़ी है. देश को ऊर्जा संकट से बचाने के लिए इसकी बहुत जरूरत है. आने वाले समय में बढ़ती ऊर्जा जरूरत को देखते हुए इससे काफी हद तक भरपाई की जा सकेगी.