NFHS के सर्वे ने किए चौंकाने वाले दावे, ग्रामीण भारत में केवल एक चौथाई महिलाओं ने ही किया इंटरनेट का प्रयोग
NFHS Survey Claims 2019-21 के सर्वेक्षण में भारत में ये सर्वेक्षण 17 जून 2019 से अप्रैल 2021 के बीच किया गया था. इसके तहत 17 एजेंसियों ने 7,24,115 महिलाओं और 1,01,839 पुरूषों से जानकारी एकत्र की थी.
National Family Health Survey Claims: प्रौद्योगिकी ने लोगों के जीवन को काफी प्रभावित किया है लेकिन राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (National Family Health Survey) 2019-21 के आंकड़े अलग तस्वीर प्रस्तुत करते हैं जहां देश के ग्रामीण क्षेत्रों की केवल एक चौथाई महिलाओं और करीब आधे पुरूषों ने ही अपने जीवन में कभी न कभी इंटरनेट (Internet) का उपयोग किया है.
आंकड़ों के अनुसार, देश के शहरी क्षेत्रों में 51.8 प्रतिशत महिलाओं और 72.5 प्रतिशत पुरूषों और ग्रामीण क्षेत्रों में 24.6 प्रतिशत महिलाओं और 48.7 प्रतिशत पुरूषों ने इंटरनेट का इस्तेमाल किया है. पिछले महीने जारी किये गए राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएसएच) 2019-21 के आंकड़े इंटरनेट के उपयोग को लेकर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के बीच अंतर को भी प्रदर्शित करते हैं.
कितने घरों में आयोडीन युक्त नमक का नहीं हो रहा है इस्तेमाल?
एनएफएसएच 2019-21 सर्वेक्षण का भारत में जमीनी कार्य दो चरणों में 17 जून 2019 से अप्रैल 2021 के बीच किया गया था. इसके तहत 17 एजेंसियों ने 6,36,696 परिवारों की 7,24,115 महिलाओं तथा 1,01,839 पुरूषों से जानकारी एकत्र की थी.
सर्वेक्षण के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी भी सभी परिवारों में आयोडिन युक्त नमक का उपयोग नहीं किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में सात प्रतिशत घरों में और शहरों में करीब तीन प्रतिशत घरों में आयोडिन युक्त नमक का उपयोग नहीं हो रहा है. देश के शहरी क्षेत्रों में 38 प्रतिशत परिवारों में कोई एक सदस्य स्वास्थ्य बीमा/वित्तीय योजना दायरे में आता है जबकि ग्रामीण क्षेत्र में यह संख्या अधिक (42.4 प्रतिशत) है.
कितने प्रतिशत महिलाओं का विवाह हुआ 18 वर्ष से पहले?
सर्वेक्षण में यह भी पाया गया है कि 20 से 24 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं में ग्रामीण इलाकों (Rural Areas) में 27 प्रतिशत का विवाह 18 वर्ष से पहले हुआ जबकि शहरी क्षेत्रों (Urban Cities) में यह संख्या 14.7 प्रतिशत है. वहीं, 25 से 29 आयु वर्ग के पुरूषों में ग्रामीण क्षेत्रों में 21.1 प्रतिशत का विवाह 21 वर्ष से पहले हुआ जबकि शहरी क्षेत्रों में यह संख्या 11.3 प्रतिशत है. रिपोर्ट के अनुसार, देश में ग्रामीण क्षेत्रों में 33.7 प्रतिशत महिलाओं और 43.7 पुरूषों ने 10 वर्ष या उससे अधिक की पढ़ाई की जबकि शहरी क्षेत्रों में 56.3 प्रतिशत महिलाओं और 62.1 प्रतिशत पुरूषों ने 10 वर्ष से उससे अधिक की पढ़ाई की.
UP IAS Transfer: यूपी में कानपुर सहित 9 जिलों के डीएम बदले गए, भावुक हुईं जिलाधिकारी नेहा शर्मा