Brahmapuram Fire: NGT ने कोच्चि निगम पर ठोका 100 करोड़ का जुर्माना, जानिए क्या है वजह
Penalty on Kochi Corporation: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने ब्रह्मपुरम डंप साइट पर आग मामले के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया. नियमों की अनदेखी को देखते हुए कोच्चि नगर निगम पर 100 करोड़ का जुर्माना लगाया है.
NGT Imposes Penalty: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) की हेड बेंच ने कोच्चि निगम पर 100 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. एनजीटी का आरोप है कि कोच्चि नगर निगम लगातार नियमों की अनदेखी कर रहा था जिस कारण 2 मार्च को ब्रह्मपुरम में इसके डंप साइट पर भीषण आग लग गई थी. चेयरपर्सन आदर्श कुमार गोयल की अगुवाई वाली खंडपीठ ने एक आदेश जारी कर नागरिक निकाय को एक महीने के अंदर मुख्य सचिव के पास पैसा जमा करने का निर्देश दिया है.
साथ ही डंप साइट से जहरीले धुएं में सांस लेने वाले लोगों के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को हल करने का निर्देश दिया गया है. चेयरपर्सन ने कहा कि हम केरल के मुख्य सचिव को निर्देशित करते हैं कि वे इस तरह की घोर विफलताओं के लिए संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय करें और आपराधिक कानून के साथ-साथ विभागीय कार्यवाही के माध्यम से उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए कार्रवाई शुरू करें. इसे दो महीने के भीतर पब्लिक डोमेन में रखने के लिए कहा गया है.
तीन दिन में पाया गया था आग पर काबू
दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2 मार्च 2023 को कचरे के ढेर स्थल पर आग लगने के कारण पूरे कोच्चि शहर को परेशानी का सामना करना पड़ा. निवासियों को घर के अंदर ही रहने और अस्पतालों को सासं से जुड़ी परेशानी वाले मरीजों का खास ध्यान रखने के लिए कहा गया. आग के ढेर पर पानी गिराने के लिए नौसेना के हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया था. दो मार्च को लगी इस आग पर 5 मार्च तक काबू पाया गया था.
200 लोगों ने मांगी थी चिकित्सा सहायता
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 4 मार्च 2023 को आम जनता को मास्क का इस्तेमाल करने और घर के अंदर रहने के लिए स्वास्थ्य परामर्श जारी किया गया था. इसके लिए चिकित्सा शिविर भी आयोजित किए गए. 120 ऑक्सीजन बेड लगाए गए थे और इस दौरान करीब 200 लोगों ने चिकित्सा सहायता मांगी. हाई कैपेसिटी वाले पानी के पंप, 350 फायरमैन और 150 सहायक कर्मचारियों के साथ चार हेलीकॉप्टों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें: