NHRC ने थाने में बलात्कार पीड़िता की आत्महत्या को लेकर हरियाणा सरकार और डीजीपी को भेजा नोटिस
थाने में महिला की आत्महत्या के बाद एनएचआरसी ने हरियाणा सरकार और राज्य के डीजीपी को नोटिस भेजा है. इस नोटिस का जवाब 6 हफ्ते में मांगा गया है.
![NHRC ने थाने में बलात्कार पीड़िता की आत्महत्या को लेकर हरियाणा सरकार और डीजीपी को भेजा नोटिस NHRC send notice to haryana government and DGP NHRC ने थाने में बलात्कार पीड़िता की आत्महत्या को लेकर हरियाणा सरकार और डीजीपी को भेजा नोटिस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/09/23144807/NHRC.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने हरियाण सरकार और राज्य के पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया. इस नोटिस में उन्होंने हरियाणा के यमुना नगर के एक थाने में महिला की अत्महत्या के मामले को उठाया है. महिला ने आरोप लगाया था कि उसके साथ बलात्कार हुई थी जबकि पुलिस इस मामले में निष्क्रिए बनी हुई है. आयोग ने हरियाणा के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को नोटिस जारी कर छह सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
एनएचआरसी ने नोटिस में कहा है कि ‘‘पुलिस कर्मियों की स्पष्ट असंवेदनशीलता और लापरवाही भरा रवैया एक गंभीर चिंता का विषय है.’’ यहां जारी एक बयान में कहा गया कि, ‘‘राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस घटना के बारे में मीडिया में आई खबरों के आधार पर स्वत: संज्ञान लिया है.’’
गौरतलब है कि हरियाणा के यमुनानगर के जठलाना थाना में एक महिला ने अपने बलात्कार के मामले में पुलिस पर निष्क्रियता बरतने का आरोप लगाते हुये आत्महत्या कर ली थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)