मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों की बुलेट ट्रेन चलाने के लिए नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन अपने कर्मचारियों को जापानी भाषा सिखा रहा है. अब तक 140 कर्मचारियों को जापानी सिखाई जा चुकी है. मुंबई और अहमदाबाद के बीच भारत की जो पहली बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है उसकी तकनीक जापान की सिंकानसेन बुलेट ट्रेन तकनीक पर आधारित है. इसलिए कॉर्पेोरेशन से जुडे कर्मचारियों को जापानी सिखाना जरूरी समझा गया है.


हाल ही में कॉर्पोरेशन के 72 कर्मचारियों के एक बैच को जापानी भाषा और संस्कृति शिक्षा ट्रेनिंग के सर्टिफिकेट दिए गए. इन्हें मिलाकर अब तक कुल 140 कर्मचारी बीते डेढ़ साल में इस तरह की ट्रेनिंग ले चुके हैं. ट्रेनिंग प्रोग्राम जापान फाऊंडेशन नाम की संस्था आयोजित कर रही है. प्रोग्राम में जापानी भाषा में बोलचाल और जापानी संस्कृति को समझने पर जोर दिया जाता है.


बतादें कि बुलेट ट्रेन की रफ्तार 320 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी और ये दोनों शहरों के बीच का 508 किलोमीटर का फासला सिर्फ 3 घंटे में पूरा करेगी. मुंबई और अहमदाबाद को मिलाकर पूरे रूट में कुल 12 स्टेशन होंगे. फिलहाल बुलेट ट्रेन के लिए जमीन अधिरग्रहण का काम चल रहा है. 2023 तक बुलेट ट्रेन शुरू किए जाने की योजना है.


ये भी पढ़ें


सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम के बारे में ये बातें जानते हैं आप

नागरिकता कानून पर प्रदर्शन की वजह से असम टीईटी परीक्षा स्थगित, अब इस तारीख को होंगे एग्जाम