जम्मू: NIA पर सिख युवक के साथ मारपीट का करने आरोप, संगठन ने मामले को लेकर किया प्रदर्शन
जम्मू में सिख युवक से एनआईए अधिकारियों द्वारा मारपीट किए जाने के मामले में सिख संगठन ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. संगठनों ने मारपीट करने वाले अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की.
जम्मू: एक मामले की पूछताछ के दौरान एक सिख युवक से एनआईए अधिकारियों द्वारा कथित मारपीट किए जाने के बाद जम्मू में शनिवार को सिख संगठनों ने प्रदर्शन किया. इन संगठनों ने मांग की कि जिन अधिकारियों ने इस युवक के साथ मारपीट की हैं उन्हें तुरंत बर्खास्त किया जाए.
शुक्रवार को जम्मू के सतवारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सिंबल इलाके के जुगराज सिंह को एनआईए ने पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाया था. जुगराज जब शाम करीब 9 बजे एनआईए दफ्तर से बाहर आया तो उनके शरीर पर काफी चोटें लगी थी, जिसके बाद उन्हें जम्मू के राजकीय मेडिकल अस्पताल ले जाया गया.
अधिकारियों पर थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का आरोप
जुगराज के परिजनों का आरोप है कि पूछताछ के नाम पर एनआईए अधिकारियों ने उसे थर्ड डिग्री टॉर्चर किया और इस टॉर्चर के निशान जुगराज के शरीर पर देखे जा सकते हैं. एनआईऐ के इस बर्ताव से गुस्साए जुगराज के परिजनों ने शनिवार को जम्मू आर एस पुरा हाईवे जाम किया और एनआईए के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं जम्मू में जुगराज के साथ हुई पिटाई का वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ है.
पंजाब से कुत्ते मंगवा कर जम्मू में बेचने का आरोप
जुगराज के परिजनों का आरोप है कि वह पंजाब से अच्छी नस्ल के कुत्ते मंगवा कर उन्हें जम्मू में बेचता है और जिस शख्स से वह पंजाब से यह कुत्ते मंगवाता है वह कुछ दिन पहले जम्मू आया था और जुगराज के घर पर रुका था. इसी मामले की पूछताछ के लिए है एनआईए ने युगराज को शुक्रवार को दफ्तर बुलाया और उसके साथ कथित तौर पर मारपीट की. जुगराज के परिजन आरोप लगा रहे हैं कि अगर जुगराज का कोई कसूर था तो उसे छोड़ा क्यों किया और अगर कसूर नहीं था तो उसे पीटा क्यों गया.
यह भी पढ़ें.
दिल्ली में लॉकडाउन की अफवाह पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- 'लॉकडाउन समाधान नहीं है'