छत्तीसगढ़ नक्सल फंडिंग मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, MBM नेता रघु मिडियामी को किया गिरफ्तार
NIA की जांच में सामने आया कि रघु मिडियामी ही MBM का मुख्य संचालक था. वह CPI (माओवादी) के लिए फंड इकट्ठा करता था और इसे सही जगह पहुंचाने का काम करता था.

Chhattisgarh Naxal Funding Case: छत्तीसगढ़ नक्सल फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार (28 फरवरी,2025) को एक बड़े एक्शन में CPI (माओवादी) से जुड़े फ्रंटल संगठन के नेता रघु मिडियामी को गिरफ्तार किया है. वह मूलवासी बचाओ मंच (MBM) का प्रमुख सदस्य है, जिसे छत्तीसगढ़ सरकार पहले ही बैन कर चुकी है.
टेरर फंडिंग केस में हुई गिरफ्तारी
NIA ने रघु मिडियामी की गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ में टेरर फंडिंग केस के तहत की है. इससे पहले, नवंबर 2023 में छत्तीसगढ़ पुलिस ने इसी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से 6 लाख रुपये नकद बरामद हुए थे. जांच में सामने आया कि ये दोनों MBM के ओवरग्राउंड वर्कर (OGW) थे, जो माओवादियों के लिए फंड जुटाने और वितरित करने का काम कर रहे थे.
रघु मिडियामी की भूमिका
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि रघु मिडियामी ही MBM का मुख्य संचालक था. वह CPI (माओवादी) के लिए फंड इकट्ठा करता था और इसे सही जगह पहुंचाने का कार्य करता था. इस फंड का उपयोग माओवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने और विरोध-प्रदर्शन आयोजित करने के लिए किया जाता था.
क्या है मूलवासी बचाओ मंच?
दरअसल, मूलवासी बचाओ मंच एक आदिवासी संगठन है.जिस पर छत्तीसगढ़ सरकार ने साल 2005 के विशेष जन सुरक्षा अधिनियम के तहत एक साल का प्रतिबंध लगा दिया था.इसको लेकर सरकार का कहना था कि यह संगठन सुरक्षा बलों के शिविरों का विरोध करता है. यह संगठन जनता को उकसाता है,न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप करता है, नूनी संस्थाओं की अवमानना करता है और सार्वजनिक व्यवस्था और शांति में गड़बड़ी करता है.
आगे की जांच जारी
NIA इस फंडिंग नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है. एजेंसी आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां कर सकती है. इस मामले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं और माओवादी संगठनों से जुड़े फंडिंग नेटवर्क को खत्म करने के लिए सघन जांच जारी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

