NIA Action In West Bengal Riots: पश्चिम बंगाल में रामनवमी हिंसा मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. रामनवमी को लेकर निकाली गई शोभा यात्रा में सांप्रदायिक हमले की साजिश रचने और उसे अंजाम देने के आरोप में ये लोग धरे गए हैं. 


एनआईए के एसपी मुकेश सिंह ने सोमवार (26 फरवरी) को इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान हिंसा के वीडियो फुटेज से आरोपियों की शिनाख्त की गई थी. उसी के आधार पर इन सभी की गिरफ्तारी की गई है.


क्या है पूरा मामला?


रामनवमी शोभायात्रा पर हमले की घटना पिछले साल 2023 के मार्च महीने की है. 30 मार्च को पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के दालखोला में रामनवमी शोभायात्रा निकाली गई थी. चारों तरफ तब पथराव और हमले हुए थे. राज्य पुलिस ने उत्तर दालखोला के तजामुल चौक पर हमले के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर शुरू में 162 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. 


कलकत्ता हाई कोर्ट में दिया NIA जांच का आदेश


सांप्रदायिक हिंसा किसी घटना को लेकर विपक्ष ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर बवाल काटा था. बाद में कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 27 अप्रैल 2023 को रामनवमी समारोह के दौरान सांप्रदायिक हिंसा से संबंधित मामलों को एनआईए के हवाले करने का आदेश दिया था. उसी के मुताबिक, एनआईए ने रिपोर्ट दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू की थी.


गिरफ्तार किए गए लोगों में कौन-कौन? जानिए


जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें अफरोज आलम, मोहम्मद अशरफ उर्फ अशरफ, मोहम्मद इम्तियाज आलम उर्फ इम्तियाज, इरफान उर्फ मोहम्मद इरफान आलम, कैसर उर्फ क्विशर, मोहम्मद फरीद आलम, मोहम्मद फुरकान आलम, मोहम्मद, पप्पू, मोहम्मद सुलेमान, मोहम्मद सार्जन, मोहम्मद नुरुल होदा उर्फ नानुआ उर्फ नूरुल होदा, वसीम आर्य उर्फ मोहम्मद वसीम, मोहम्मद सलाहुद्दीन, मोहम्मद जन्नत उर्फ जन्नत आलम, वसीम अकरम उर्फ विक्की और मोहम्मद तनवीर आलम हैं. ये सारे लोग स्थानीय निवासी हैं और हमले की घटना में शामिल रहे हैं. इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है.


ये भी पढ़ें:कौन हैं एनी राजा, जिनको CPI ने बनाया राहुल गांधी की वायनाड सीट से उम्मीदवार और I.N.D.I.A का सपना कर दिया तार-तार