NIA Action On PFI: प्रतिबंधित संगठन PFI पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है. सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों के करीब 17 लोकेशन पर एनआईए एक साथ रेड कर रही है. 


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एनआईए प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के ठिकानों पर छापेमारी की. इस क्रम में बिहार में पीएफआई से जुड़े मामले में दरभंगा के उर्दू बाजार स्थित दंत चिकित्सक डॉ. सारिक रजा और सिंघवारा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी महबूब पर एनआईए ने छापेमारी की.






जम्मू कश्मीर में भी एनआईए का एक्शन
एनआईए ने हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन के दो बेटों के जम्मू कश्मीर के बडगाम और श्रीनगर जिलों में स्थित एक मकान और दो कनाल जमीन सोमवार को कुर्क कर दी. अधिकारियों के मुताबिक उन्होंने बताया, एनआईए के अधिकारियों की एक टीम ने पहले यहां रामबाग इलाके में एक मकान को कुर्क किया, जो राजस्व रिकॉर्ड में सैयद अहमद शकील के नाम पंजीकृत है. वह घोषित आतंकवादी सलाहुद्दीन का बेटा है. 


एनआईए ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत अदालती आदेश पर यह कार्रवाई की. अधिकारियों की टीम बडगाम जिला स्थित सोइबुग गई, जो भारत में सर्वाधिक वांछित आतंकी (सलाहुद्दीन) का पैतृक निवास स्थान है. उन्होंने बताया कि वहां दो कनाल (10,880 वर्ग फुट) जमीन कुर्क की गई. इसके अलावा एनआईए ने जम्मू कश्मीर के लेथपोरा स्थित सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) ग्रुप सेंटर पर 2018 में हुए हमले से जुड़े एक मामले में पुलवामा के अवंतीपुरा इलाके में छह दुकानें कुर्क की.


Shaista Parveen: शाइस्ता परवीन के फरार होने से ठीक पहले की तस्वीर आई सामने, फोन पर बात करते दिखी