कोलकाता: NIA ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से अलकायदा के एक और आतंकी को गिरफ्तार किया है. इसके मिलाकर हाल में पकड़े गए अलकायदा आतकियों की तादाद 10 तक पहुंच गई है. एनआईए मे जिस आतंकी को गिरफ्तार किया है वो उसका नाम शमीम है और वो मुर्शिदाबाद के जालंगी का रहने वाला है.


NIA ने शमीम को अल कायदा के लिए काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. घर बनाने का काम करने वाले शमीम पर आतंकवादी गतिविधियों के लिए हथियारों की सप्लाई का आरोप है. शमीम को पिछले हफ्ते मुर्शिदाबाद और केरल से गिरफ्तार किए गए आलकायदा आतंकियों से पूछताछ के बाद पकड़ा गया है.


NIA ने पिछले हफ्ते मुर्शिदाबाद के अलावा केरल के अर्नाकुलम में भी छापा मारकर इन्हें पकड़ा था. इनमें से 6 को मुर्शिदाबाद और 3 को अर्नाकुलम से पकड़ा गया था, साथ ही इनके पास से हथियार और गोला बारूद तैयार करने का सामान भी बरामद हुआ था.


इन लोगों से पूछताछ में पता चला था कि ये हथियार जमाकर देश में आतंकवादी कार्रवाइयो को अंजाम देने और आतंकी हमलों की योजना बना रहे थे, पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है ताकि इनके और साथियों को भी गिरफ्तार किया जा सके.

यह भी पढ़ें


NCB की जांच में श्रद्धा कपूर का बड़ा खुलासा- फिल्म के सेट पर, वैनिटी वैन में ड्रग्स लेते थे सुशांत सिंह राजपूत
बिहार चुनाव और गुप्तेश्वर पांडेय का जिक्र करते हुए रिया चक्रवर्ती के वकील ने कही ये बात