Karnataka: शिवमोगा से NIA ने 2 संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार, ISIS से संबंध का आरोप
Karnataka News: NIA ने कहा कि इस मामले में चार अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले में आगे की जांच जारी है.
![Karnataka: शिवमोगा से NIA ने 2 संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार, ISIS से संबंध का आरोप NIA arrested another 2 terror operatives in connection with Shivamogga ISIS conspiracy case Karnataka: शिवमोगा से NIA ने 2 संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार, ISIS से संबंध का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/11/db4c3501dfe31b068c8e7ccb9ac518061673429462584607_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NIA Arrested Terrorist: कर्नाटक के शिवमोगा जिले से बड़ी खबर सामने आई है. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने यहां से दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) से संबंध होने का आरोप है. दोनों आरोपियों की पहचान मज़ीन अब्दुल रहमान और नदीम अहमद केए के रूप में हुई है.
इस गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एनआईए की टीम ने कहा, "इस मामले में चार अन्य आरोपियो को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले में आगे की जांच जारी है." न्यूज एजेंसी ANI की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय जांच एजेंसी काफी दिनों से इन पर नजर रखे हुए थी.
पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तारियां
इससे पहले एनआईए ने 6 जनवरी को भी ISIS से जुड़े कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. एनआईए के प्रवक्ता ने बताया था, "उडुपी जिले के रेशान ताजुद्दीन शेख और शिवमोगा जिले के हुजैर फरहान बेग को कर्नाटक में छह ठिकानों की छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया है." प्रवक्ता ने बताया था, "पिछले साल 19 सितंबर की शुरुआत में शिवमोगा ग्रामीण थाने में आतंकवादी गतिविधियों को लेकर एक केस दर्ज कराया गया था. इसके अलावा 15 नवंबर को दोबारा एनआईए की ओर से मामला दर्ज कराया गया था. इन दोनों मामलों की जांच के तहत गुरुवार को दक्षिण कन्नड, शिवमोगा, दावणगेरे और बेंगलुरु में छापेमारी की कार्रवाई की गई थी."
सितंबर 2022 में भी हुई थी कार्रवाई
कर्नाटक पुलिस ने सितंबर 2022 में शिवमोगा से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. कहा गया था कि तीनों आरोपी आतंकी संगठन ISIS से प्रेरित थे. उस वक्त पुलिस ने बताया था कि तीनों मिलकर भारत में खलीफा शासन और शरिया कानून लागू करने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस का आरोप था कि गिरफ्तार किए गए तीनों संदिग्ध आतंकी विस्फोटक सामग्री खरीदने की फिराक में थे, जिससे ये आतंकी घटनाओं को अंजाम देना चाहते थे.
ये भी पढ़ें-वाह! भारतीय मुसलमानों के लिए सऊदी अरब से आई खुशखबरी, यूपी के लोगों को होगा सबसे ज्यादा फायदा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)