Salim Qureshi Arrested: NIA ने छोटा शकील के बहनोई सलीम फ्रूट को किया गिरफ्तार, उगाही करने का है आरोप
NIA Arrests Salim Qureshi: सलीम फ्रूट को छोटा शकील अपने बेटे की तरह समझता है. सलीम की शादी छोटा शकील की पत्नी की छोटी बहन से हुई है.
NIA Arrests Salim Fruit: एनआईए ने गैंगस्टर छोटा शकील (Chhota Shakeel) के बहनोई सलीम फ्रूट उर्फ सलीम कुरैशी (Salim Qureshi) को गिरफ्तार किया. आरोप है कि सलीम फ्रूट वाला कुख्यात गैंगस्टर छोटा शकील के नाम पर उगाही करता था. मई के महीने में देश की सबसे बड़ी सुरक्षा एजेंसी एनआईए (NIA) ने मुंबई (Mumbai) के करीबन 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी. एनआईए के सूत्रों ने बताया कि इसी साल फरवरी के महीने में उन्होंने एक मामला दर्ज किया था.
उसी मामले की जांच के दौरान इस तरह से छापेमारी की जा रही है और सबूत जमा करने की कोशिश की जा रही है. एनआईए ने मुंबई के ग्रांटरोड इलाके में रहने वाले मोहम्मद सलीम मोहम्मद इकबाल कुरेशी उर्फ सलीम फ्रूट के घर पर भी छापेमारी की और छापेमारी के दौरान कुछ दस्तावेज भी बरामद किए.
कौन है सलीम फ्रूट?
पारिवारिक सम्बन्ध होने की वजह से सलीम फ्रूट छोटा शकील का बेहद करीबी है. छोटा शकील उसे अपने बेटे की तरह समझता है. सलीम की शादी छोटा शकील की पत्नी की छोटी बहन से हुई है. सलीम के पिता उमर कुरेशी मुंबई के नल बाजार इलाके में फ्रूट बेचते थे इसी वजह से सलीम को सलीम फ्रूट के नाम से सम्बोधित किया जाता है. इस गैंग में आने से पहले सलीम दुबई में भी फ्रूट एक्सपोर्ट करता था. दुबई और लंदन में इनका कार्यलय है और दुबई में एक आलीशान बंगला भी है. सलीम पर वसूली के कई मामले दर्ज हैं.
एनआईए ने इन जगहों पर की थी छापेमारी
इसके अलावा एक टीम मुंबई के माहिम इलाके में गई थी जहां पर सुहेल खंडवानी के घर पर छापेमारी की गई. खंडवानी मुंबई के माहिम दरगाह और हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी हैं. घर पर छापेमारी के बाद एनआईए के अधिकारी उन्हें उनके माहिम स्थित कार्यालय लेकर गए और वहां पर उनसे पूछताछ भी की गई. इस मामले में एनआईए अब्दुल कयुम नाम के शख़्स से भी पूछताछ कर रही है. कयुम 1993 ब्लास्ट मामले में आरोपी था पर बाद में ट्रायल के समय में सबूतों के अभाव में स्पेशल ताड़ा कोर्ट ने उसे सभी आरोपों से बरी कर दिया था.
एनआईए की एक टीम पायधूनी इलाके में रहने वाले एक 71 साल के बुजुर्ग के यहां भी छापेमारी की है. सूत्रों ने बताया कि वो शख्स दाऊद ट्रस्ट नाम की ट्रस्ट चलता है. उसकी एक बेटी है जो विदेश में रहती है. एनआईए ने बोरीवली में भी रेड की है जहां पर अजय गोसालिया के घर पर छापेमारी की. अजय गोसालिया पेशे से बुकी है और कथित तौर से डी-कंपनी का नजदीकी भी है. इस पर डी-कंपनी के लिए हवाला ऑपरेटर के जरिये मनी लांड्रिंग का आरोप है. एनआईए ने अब्दुल माननान शेख उर्फ मननान फावड़ा को भी पूछताछ के लिए नोटिस दिया है. मननान 1993 ब्लास्ट मामले का अहम गवाह रह चुका है.
क्या थी NIA की एफआईआर?
एनआईए ने अपनी एफआईआर में बताया कि दाऊद इब्राहिम जो कि एक ग्लोबल टेररिस्ट है उसने भारत को दहलाने के लिए एक स्पेशल यूनिट बनाई है. जिसने भारत के बड़े नेता और व्यापारियों को निशाना बनाने की तैयारी की है. ऐसा करके वो लोग देश की राजधानी दिल्ली और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई समेत दूसरे शहरों में हिंसा फैलाना चाहते हैं. एनआईए ने ये मामला दाऊद इब्राहिम, अनिस इब्राहिम शेख, छोटा शकील, जावेध पटेल उर्फ जावेध चिकना, टाइगर मेमन के खिलाफ दर्ज किया है.
दाऊद इब्राहिम मुंबई में हुए 1993 ब्लास्ट का आरोपी है और फरार है. दाऊद इब्राहिम को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया गया और वो पाकिस्तान में छिपा बैठा है. दाऊद जितने भी गैरकानूनी काम है वो सब करता है जैसे की आर्म्स स्मगलिंग, नार्को टेरोरिसम, अंडरवर्ल्ड क्रिमिनल सिंडिकेट, मनी लोंड्रिंग, फेक इंडियन करंसी और जमीन हड़पना. ऐसे काम कर वो पैसे जमा करता है ताकि आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जा सके. इसके लिए वो आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, अल-कायदा के साथ मिलकर भी काम करता है.
ये भी पढ़ें-
NIA ने श्रीलंका के आतंकवादी संगठन लिट्टे पर किया मुकदमा दर्ज, तमिलनाडु में हिंसा की साजिश का है आरोप