(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NIA ने गैंगस्टर नीरज बवाना समेत दो को किया गिरफ्तार, आतंकी कनेक्शन को लेकर एक्शन
Delhi News: एनआईए ने पिछले दिनों गैंगस्टर नीरज बवाना के घर पर छापेमारी के दौरान खुफिया एजेंसी मोसाद के गुप्त अभियानों पर किताबों समेत कई अहम दस्तावेज बरामद किए थे.
NIA Arrested Gangster Neeraj Bawana: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर से आतंकी कनेक्शन के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर नीरज बवाना (Neeraj Bawana) को गिरफ्तार कर लिया है. एनआईए की टीम ने बवाना के अलावा गैंगस्टर कौशल उर्फ नरेश चौधरी (Naresh Choudhary) और भूपिंदर सिंह (Bhupendar Singh) को गिरफ्तार किया है. हाल ही में एनआईए ने पंजाब (Punjab), हरियाणा, राजस्थान में कई बड़े गैंगस्टर के ठिकानों पर ताबडतोड़ रेड की थी.
एनआईए ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल के केस को री-रजिस्टर कर ये कार्रवाई की थी. उस एफआईआर में भारत में और देश से बाहर बैठे गैंगस्टर पर साजिश रच कर दिल्ली (Delhi) और देश के दूसरे राज्यों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रचने का आरोप था. गोल्डी बरार सहित कई गैंगस्टर्स विदेशों से सक्रिय हैं.
नीरज बवाना के घर से मिले थे कई अहम दस्तावेज
एनआईए को पिछले दिनों गैंगस्टर नीरज बवाना के घर पर छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज बरामद हुए थे. इनमें जमीन पर कब्जा करने की जानकारी, दूसरे गैंगस्टरों को महीने में दिया गया पैसा, आध्यात्मिक और खुफिया एजेंसी मोसाद के गुप्त अभियानों पर किताबें शामिल हैं. इसके अलावा एनआई को नीरज बवाना के घर से कुछ अन्य दस्तावेज और डायरियां भी मिलीं थीं. एनआईए की टीम को नीरज बवाना के घर की तलाशी के दौरान गोलियों के साथ छह पिस्तौल, रिवॉल्वर और बंदूक भी बरामद हुई थीं.
गैंगवार को लेकर अलर्ट
एनआईए ने पिछले दिनों पांच राज्यों में 60 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की थी. बता दें कि केंद्र ने पिछले दिनों पंजाब में गैंगवार को लेकर पंजाब पुलिस को कई अलर्ट भेजे हैं. कई आतंकी मामलों की जांच में गैंगस्टरों और आतंकियों के बीच साठगांठ का खुलासा हुआ है. कई गैंगस्टर जेल के अंदर से ही ऑपरेट कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने हाल ही में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल कई गैंगस्टरों के खिलाफ यूएपीए (UAPA) लगाया था.
इसे भी पढेंः-