Sunjwan Terror Attack: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency  को जम्मू के सुंजवां में सीआईएसएफ की गाड़ी पर आतंकी हमला करने की वारदात को लेकर एक बड़ी कामयाबी मिली है. एनआईए ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के वाहन पर आतंकी हमला करने के आरोप में आबिद अहमद नामक एक आतंवकवादी को गिरफ्तार कर लिया है. एनआईए गिफ्तार आतंकवादी से पूछताछ कर उसके साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है. 


आतंकवादियों ने जम्मू के सुंजवां में बीते 22 अप्रैल को सीआईएसएफ की बस पर उस समय हमला कर दिया था, जिस समय सेना के 15 जवान उसमें सवार होकर जा रहे थे. आतंकवादियों ने सीआईएसएफ की बस पर ग्रेनेड से हमला किया था. इस हमले में एक जवान शहीद हो गया था, जबकि दस घालय हो गए थे. इस आतंकवादी हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था. 


राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने हमले के बाद सुंजवां घटनास्थल का निरीक्षण किया. जहां एनआईए की टीम को मौके पर हमले से जुड़े कई सबूत हाथ लगे. वहीं टीम ने हमले को लेकर कई लोगों से पूछताछ भी की. वहीं सोशल मीडिया पर इस आतंकी हमले का एक वीडियो भी वायरल हुआ. जिसमें एक व्यक्ति भागता हुआ दिखाई दे रहा है. वायरल फुटेज में दो धमाके होते दिखाई दे रहे थे. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाकों के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की. 


इसे भी पढ़ें-


Modi Govt 8 Years: सरकार के 8 साल पूरे होने पर चेन्नई में होंगे पीएम मोदी, 2024 के लिए BJP का मेगा प्लान तैयार