बेंगलुरू: आतंकी संगठन ISIS से संपर्क के आरोप में NIA ने डॉक्टर को किया गिरफ्तार, आतंकियों की मदद करता था
इस साल मार्च में नई दिल्ली के जामिया नगर में ISKP से जुड़े पति-पत्नी को पकड़ने के बाद ये तीसरी गिरफ्तारी है. मार्च में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जामिया नगर से कश्मीरी जोड़े जहांजैब समी वानी और उसकी पत्नी हिना बशीर बेग को गिरफ्तार किया था
![बेंगलुरू: आतंकी संगठन ISIS से संपर्क के आरोप में NIA ने डॉक्टर को किया गिरफ्तार, आतंकियों की मदद करता था NIA arrests a Bengaluru Doctor for links with terrorists of ISIS and developing a mobile app for them बेंगलुरू: आतंकी संगठन ISIS से संपर्क के आरोप में NIA ने डॉक्टर को किया गिरफ्तार, आतंकियों की मदद करता था](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/03013125/nia-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) से संबंध के आरोप में बेंगलुरू से एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. NIA ने सोमवार को 28 साल के नेत्र विशेषज्ञ (Opthamologist) डॉ अब्दुर रहमान को ISIS के आतंकियों से संपर्क के आरोप में गिरफ्तार किया. गिरफ्तार डॉक्टर पर आरोप है कि वह इस खूंखार संगठन के आतंकियों की मदद के लिए एप्लिकेशन बनाने पर काम कर रहा था.
ISKP के आतंकियों के साथ संपर्क में था
पीटीआई के मुताबिक, बेंगलुरु के एमएस रमैया मेडिकल कॉलेज में काम करने वाले डॉ रहमान का ISIS के खोरासान प्रोविंस गुट- आईएसकेपी (ISKP) से संपर्क था. NIA पिछले कुछ महीनों से ISKP के खिलाफ एक मामले की जांच कर रही है, जिसको लेकर ये गिरफ्तारी हुई है.
NIA ने बताया कि आरोपी डॉक्टर ISKP के आतंकियों के लिए मेडिकल और हथियारों से जुड़ी एक एप्लिकेशन बनाने में मदद कर रहा था ताकि वह भारत में अपनी वारदातों को अंजाम दे सकें.
इस साल मार्च में नई दिल्ली के जामिया नगर में ISKP से जुड़े पति-पत्नी को पकड़ने के बाद ये तीसरी गिरफ्तारी है. मार्च में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जामिया नगर से कश्मीरी जोड़े जहांजैब समी वानी और उसकी पत्नी हिना बशीर बेग को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद यह केस दर्ज किया गया था.
आतंकियों के लिए बना रहा था एप्लिकेशन
NIA की प्रवक्ता सोनिया नारंग ने ताजा गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया, “पूछताछ के दौरान आरोप रहमान ने स्वीकार किया कि वह दूसरे आरोपी समी और सीरिया में मौजूद ISIS के बाकी आतंकियों के साथ मिलकर एक सुरक्षित मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर बातचीत कर रहे थे और ISIS की गतिविधियों को बढ़ाने की साजिश रच रहे थे.”
NIA प्रवक्ता ने आगे कहा, “वह एक मेडिकल एप्लिकेशन पर काम कर रहा था, जिसका इस्तेमाल लड़ाई के दौरान घायल आतंकियों की मदद में किया जाना था और इसके अलावा लड़ाई के दौरान ISIS आतंकियों को मदद पहुंचाने के लिए हथियारों से जुड़ी एप्लिकेशन भी बना रहा था.”
10 दिन तक सीरिया में आतंकियों का किया इलाज
NIA के मुताबिक, रहमान के खिलाफ जांच के दौरान पता चला है कि वह 2014 में सीरिया गया था और इस दौरान उसने ISIS के एक मेडिकल कैंप का भी दौरा किया था. यहां उसने घायल आतंकियों का इलाज किया और 10 दिन तक रहने के बाद भारत वापस लौट आया था.
रहमान की गिरफ्तारी के बाद NIA ने उसके 3 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की और वहां से मोबाइल फोन, लैपटॉप समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त कर लिया.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)