नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने आज हिज्बुल मुजाहिदीन प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन के दूसरे बेटे को 10 सितंबर तक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में भेज दिया. जिला न्यायाधीश पूनम एम बाम्बा ने 10 सितंबर तक सैयद अहमद शकील (48) की हिरासत का एनआईए का अनुरोध स्वीकार कर लिया. वांछित आतंकवादी सलाहुद्दीन के दूसरे बेटे को एनआईए ने गुरुवार को 2011 के आतंक वित्त पोषण मामले में गिरफ्तार किया था. आरोप है कि बेटे ने अपने पिता सलाहुद्दीन से कथित रूप से धन प्राप्त किया था.
दिल्ली की एक अदालत से प्राप्त गैरजमानती वारंट के साथ एनआईए अधिकारियों ने राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर कल श्रीनगर के रामबाग इलाके से 48 साल के सैयद अहमद शकील को गिरफ्तार किया था. वो उस समय ‘शेर ए कश्मीर चिकित्सा विज्ञान संस्थान’ जा रहा था, जहां वह वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक के रूप में काम करता है.
इसके बाद उसे राष्ट्रीय राजधानी लाकर कल शाम एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जिसने इस निर्देश के साथ एक दिन की हिरासत में भेजा था कि कल संबंधित न्यायाधीश के सामने उन्हें पेश किया जाए.
जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 35A पर SC में सुनवाई जनवरी तक टली
शकील सलाहुद्दीन का दूसरा बेटा है जिसे इस मामले में एनआईए द्वारा गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले इसी साल, उसके एक अन्य बेटे शाहिद को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था. शाहिद जम्मू कश्मीर सरकार के कृषि विभाग में कार्यरत था.
जांच एजेंसी ने दावा किया था कि जांच के दौरान, सऊदी अरब में सक्रिय उसके कार्यकर्ताओं के जरिये आतंकवादी संगठन से कोष प्राप्त करने में शकील की भूमिका सामने आई थी.