Praveen Nettaru Case: प्रवीण नेट्टारू हत्याकांड में NIA ने बहरीन से लौटे पीएफआई के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
Praveen Nettaru: NIA ने बीजेपी नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मामले में PFI के सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी को बहरीन से लौटने पर इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया.
Praveen Nettaru Murder: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार (20 दिसंबर) को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के राज्य कार्यकारी सदस्य को भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक आरोपी को बहरीन से लौटने के बाद इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया.
गिरफ्तार आरोपी का नाम कोडजे मोहम्मद शरीफ है. वो PFI की राज्य कार्यकारी समिति का सदस्य और संगठन की ‘सर्विस टीम’ का प्रमुख था. NIA के मुताबिक वो हथियारों की ट्रेनिंग देने और हत्या की साजिश रचने में शामिल था.
अब तक 20 आरोपियों की गिरफ्तारी, 23 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
26 जुलाई 2022 को कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे गांव में भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य प्रवीण नेट्टारू की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद मामला बढ़ते देख 4 अगस्त 2022 को NIA ने जांच अपने हाथ में ले ली थी. अब तक की जांच में 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 23 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है, जिनमें से तीन आरोपी अभी भी फरार है.
कोडजे मोहम्मद शरीफ ने हत्या को अंजाम देने का दिया था आदेश
NIA की जांच के मुताबिक PFI की राज्य कार्यकारी समिति की बैठक में हत्या की साजिश रची गई थी. कोडजे मोहम्मद शरीफ ने हत्या की प्लानिंग को अंजाम देने का आदेश दिया था. इसी के तहत आरोपी मुस्तफा पैचार और उसकी टीम ने प्रवीण नेट्टारू की हत्या की थी.
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए NIA की जांच तेज
NIA का कहना है कि हत्या के पीछे की पूरी साजिश का पर्दाफाश करने और बाकी फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जांच जारी है. एजेंसी ने ये भी बताया कि इस हत्या का मकसद समाज में दहशत फैलाना और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ना था.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR सहित इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, अगले 48 घंटों में बदल जाएगा मौसम, पड़ेगी कड़ाके की सर्दी