Ramalingam murder case: NIA की बड़ी सफलता, 2019 तमिलनाडु हत्या मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार, आगे की जांच जारी
Murder Case: NIA ने 2019 के तमिलनाडु के रामलिंगम हत्याकांड में फरार दो आरोपियों अब्दुल मजीद और शाहुल हामिद को गिरफ्तार किया है. ये PFI से जुड़े हुए थे और हत्या की साजिश में शामिल थे.

Ramalingam murder case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार (25 जनवरी) को 2019 के तमिलनाडु के रामलिंगम हत्याकांड में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अब्दुल मजीद और शाहुल हामिद के रूप में हुई है जो तमिलनाडु के तंजावुर जिले के रहने वाले हैं. NIA के मुताबिक ये दोनों आरोपी हत्या में शामिल थे और प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के एक्टिव सदस्य भी हैं.
NIA की जांच के अनुसार 5 फरवरी 2019 को थिरुबुवनम के पेरियापल्ली मस्जिद के पास आरोपियों ने साजिश रचकर रामलिंगम का हाथ काटने की योजना बनाई थी. उनका उद्देश्य लोगों के बीच डर पैदा करना और सांप्रदायिक तनाव फैलाना था. इस हत्या की साजिश को अंजाम देने के लिए उन्होंने PFI के समर्थन से एक घातक योजना बनाई थी.
अगस्त 2019 में NIA ने की थी 18 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
इस मामले की शुरुआत में जांच तमिलनाडु पुलिस की ओर से की जा रही थी, लेकिन मार्च 2019 में NIA ने इस केस को अपने हाथ में लिया. अगस्त 2019 में NIA ने इस मामले में 18 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी जिनमें से 6 आरोपी फरार थे. जानकारी के अनुसार NIA ने फरार आरोपियों की जानकारी देने पर 5 लाख रुपये का इनाम भी रखा था. 2021 में एजेंसी ने फरार आरोपियों में से एक रहमान सादिक को गिरफ्तार किया था.
फरार आरोपियों की तलाश जारी
नवंबर 2024 में NIA ने कोडैकनाल के पूमबरई इलाके में अब्दुल मजीद और शाहुल हामिद का पता लगाया था, लेकिन उस समय इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में NIA असफल रही थी. हाल ही में NIA ने उन्हें पकड़ लिया है और अब मामले की जांच जारी है. बताया जा रहा है कि बाकी फरार आरोपियों की भी तलाश की जा रही है ताकि पूरी साजिश का पर्दाफाश किया जा सके.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

