कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी कहे जाने वाले छत्रधर महतो को NIA ने गिरफ्तार किया है. साल 2009 में भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को कथित तौर पर हाईजैक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि साल 2009 में टीएमसी नेता छत्रधर महतो और उसके सहयोगियों ने फायरिंग करके राजधानी एक्सप्रेस को अपने कब्जे में करने की कोशिश की थी. लगभग 4 से 5 घंटे तक यह ड्रामा चला था.
महतो को ममता बनर्जी का दूत भी कहा जाता है. साल 2009 में भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को कथित तौर पर हाईजैक करने के आरोप में गिरफ्तार किया. छत्रधर महतो को आज कोर्ट में पेश किया जा सकता है. इससे पहले भी एनआईए महतो को गिरफ्तार कर चुकी है. 2009 में गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था. मई 2015 में मेदिनीपुर जिला अदालत ने महतो को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी.
छत्रधर महतो की पहचान आदिवासी चेहरे के रूप में है. विधानसभा चुनाव में महतो टीएमसी के लिए लगातार प्रचार कर रहे हैं. वह ममता बनर्जी के कोर स्टेट कमेटी में सदस्य भी हैं. आदिवासी इलाकों में छात्रधर महतो की इतनी अच्छी पकड़ है कि 2016 विधानसभा चुनाव के दौरान जेल में रहते हुए ही तृणमूल कांग्रेस को यहां से जीत दिला दी थी.
ये भी पढ़ें-
पश्चिम बंगाल: विधानसभा चुनाव के पहले चरण में ही जगह-जगह हिंसा, 10 लोग गिरफ्तार
बंगाल चुनाव: गिरिराज सिंह ने कहा- किम जोंग की तरह विरोधियों की हत्या करना चाहती हैं ममता बनर्जी