Delhi and Haryana: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आतंकवादी-गैंगस्टर-ड्रग तस्कर नेटवर्क को खत्म करने के लिए लगातार आक्रामक अभियान चला रही है. एनआईए ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए हरियाणा में एक संगठित क्राइम करने वाले सिंडिकेट के सदस्यों की चार संपत्तियों सहित दिल्ली में एक संपत्ती को कुर्क कर दिया.
एनआईए ने फरवरी 2023 में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली/एनसीआर में गैंगस्टरों और उनके सहयोगियों से जुड़े 76 स्थानों पर कार्रवाई की थी. इसी के मद्देनजर एनआईए ने दिल्ली और हरियाणा में पांच संपत्तियों को कुर्क किया है.
अगस्त 2022 में केस दर्ज
बता दें कि एनआईए ने अगस्त 2022 में यूएपीए कानून के तहत 3 प्रमुख संगठित क्राइम सिंडिकेट के खिलाफ केस दर्ज किए थे. इन सिंडिकेट ने उत्तर भारत के कई राज्यों में आपराधिक नेटवर्क फैलाए हुए थे और कई बड़े अपराधों में शामिल थे. इसमें यह भी सामने आया है कि ये सिंडिकेट लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या, व्यापारियों और पेशेवरों से बड़े पैमाने पर जबरन वसूली करने में शामिल रहे हैं. सिंडिकेट महाराष्ट्र के बिल्डर संजय बियानी और पंजाब में एक अंतरराष्ट्रीय कबड्डी ऑर्गेनाइजर संदीप नंगल अंबिया की हत्या शामिल रहा है.
संगीन अपराधों में शामिल
एनआईए ने जिन संपत्तियों को कुर्क किया है उनमें दिल्ली में आसिफ खान का मकान, हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में सुरेंद्र सिंह उर्फ चीकू का तीन अलग-अलग जगहों पर मकान और कृषि भूमि शामिल है. राजधानी दिल्ली का रहने वाला आसिफ खान गैंगस्टरों को सुरक्षित पनाह दिलाने के साथ में आर्म्स सप्लायर है. उस पर गैंगस्टर्स को आर्म्स सप्लाई करने का आरोप है. एनआईए ने अक्टूबर 2022 में आसिफ को गिरफ्तार किया था. एनआईए की कार्रवाई न्यू उस्मानपुर इलाके में की, जहां आसिफ का घर है.
सुरेंद्र उर्फ चीकू कुख्यात माफिया नेताओं नरेश सेठी, अनिल चिप्पी और राजू बसोदी का करीबी सहयोगी है, जिन्हें पहले एनआईए ने गिरफ्तार किया था. सुरेंद्र चीकू हत्या, अपहरण और जबरन वसूली के कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. एनआईए आने वाले दिनों आतंक और माफियाओं के ऐसे नेटवर्क के खिलाफ अभियान और तेज करेगी.
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir: एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन पर्यटकों के लिए खुल सकता है इस दिन, ये होगा खास