NIA Action On Hizbul Mujahideen: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर एनआईए का कड़ा प्रहार जारी है. पिछले कुछ दिनों से घाटी में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले आतंकियों की संपत्ति को कुर्क किया जा रहा है. इसी कड़ी में एनआईए ने शनिवार (4 मार्च) को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हिजबुल मुजाहिदीन के एक और आतंकवादी की संपत्ति जब्त की. यह आतंकी पिछले महीने ही पाकिस्तान में मारा गया था.
एनआईए के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया, "हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर रहा आतंकवादी बशीर अहमद पीर, उत्तरी कश्मीर जिले के क्रालपोरा के बाबरपोरा इलाके का रहने वाला था. 21 फरवरी को रावलपिंडी में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी." उन्होंने बताया, "पाकिस्तान से संचालित आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत उसकी संपत्ति को जब्त कर लिया गया है."
1.5 कनाल से अधिक जमीन जब्त
अधिकारी ने बताया कि एनआईए की टीम ने पीर उर्फ इम्तियाज आलम की 1.5 कनाल (लगभग 1000 गज) से अधिक की जमीन जब्त की है. उस पर यह कार्रवाई UAPA एक्ट के तहत की गई. बता दें कि बशीर कश्मीर में आतंकवाद के लिए युवाओं को जुटाने और उन्हें हथियार और गोला-बारूद उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका था. बशीर मीर पीओके से आतंकी शिविरों और लॉन्च पैड्स का समन्वय कर रहा था और लेपा सेक्टर में लंबे समय से सक्रिय था.
पाकिस्तान में गोली मारकर हुई थी हत्या
कश्मीर घाटी में भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के चलते केंद्र सरकार ने पिछले साल चार अक्टूबर को उसे गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत आतंकवादी घोषित किया था. वह पिछले 15 साल से अधिक समय से पाकिस्तान में रह रहा था और वहीं उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
लगातार 3 दिन में तीन बड़ी कार्रवाई
एनआईए ने इससे पहले शुक्रवार (3 मार्च) को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) के आतंकी बासित अहमद रेशी की एक संपत्ति कुर्क की थी. UAPA के तहत आतंकवादी घोषित बासित अहमद रेशी इस समय पाकिस्तान में छुपा बैठा है और वहीं से कश्मीर घाटी में भारत-विरोधी गतिविधियां संचालित कर रहा है. इससे ठीक एक दिन पहले यानी गुरुवार (2 मार्च) को अल-उमर मुजाहिदीन के संस्थापक और मुख्य कमांडर मुश्ताक जरगर उर्फ लट्राम की श्रीनगर स्थित संपत्ति को सील कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: अवैध तरीके से महाराष्ट्र में रह रहे थे 18 बांग्लादेशी, ऐसे खुला भेद और चले गए जेल